Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'शिव मेरे लिए सुकून हैं...' मंदिर जाने पर ट्रोल हुई मुस्लिम एक्ट्रेस ने दिया जवाब, 16 शुक्रवार रखे व्रत

'शिव मेरे लिए सुकून हैं...' मंदिर जाने पर ट्रोल हुई मुस्लिम एक्ट्रेस ने दिया जवाब, 16 शुक्रवार रखे व्रत

सारा अली खान अक्सर हिंदू धार्मिक स्थलों के दौरे करती रहती हैं, जिन्हें लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन, सारा अकेली मुस्लिम एक्ट्रेस नहीं हैं जो मंदिर जाती हैं। एक और मुस्लिम एक्ट्रेस हैं, जो हाल ही में केदारनाथ गई थीं और इसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। एक्ट्रेस ने अब इस पर खुलकर बात की है।

Written By: Priya Shukla
Published : Apr 22, 2025 07:21 am IST, Updated : Apr 22, 2025 07:21 am IST
Nushrratt Bharuccha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM केदारनाथ जाने पर ट्रोल हुई थीं एक्ट्रेस

सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान महादेव की भक्त हैं और अक्सर ही प्रसिद्ध मंदिरों और धार्मिक स्थलों के दौरे करती रहती हैं। पिछले दिनों सारा देवघर स्थिति बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को पहुंची थीं। इससे पहले भी वह केदारनाथ और काशी से लेकर अलग-अलग धार्मिक स्थल जा चुकी हैं। हालांकि, सारा अकेली ऐसी मुस्लिम एक्ट्रेस नहीं हैं, जिनकी शिव पर अटूट आस्था है। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी महादेव की बहुत बड़ी भक्त हैं। नुसरत भरूचा इन दिनों 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने धर्म और आस्था को लेकर भी खुलकर बात की।

नुसरत भरूचा का अंक ज्योतिष पर यकीन

नुसरत भरूचा ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान आस्था को लेकर अपनी राय रखी और कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। एक्ट्रेस ने बताया कि वह भले ही मुस्लिम हैं, लेकिन उनकी महादेव पर अटूट आस्था है और उन्होंने संतोषी माता के 16 शुक्रवार के व्रत भी किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें न्यूमरोलॉजी में बहुत यकीन है। इसीलिए उन्होंने अपने नाम में बदलाव किया था।

बचपन से ही जाती थी मंदिर- नुसरत भरूचा

नुसरत भरूचा ने कहा- 'मैं बचपन से ही मंदिर जाती रही हूं। गुरुद्वारा और चर्च भी गई हूं। जहां भी आपको शांति मिले, चाहे वह मंदिर हो, गुरुद्वारा हो या चर्च हो, आपको वहां जाना चाहिए। मैं यह भी खुलेआम कहती हूं। मैं नमाज़ पढ़ती हूं। अगर मुझे समय मिलता है, तो मैं दिन में पांच बार प्रे करती हूं। यहां तक कि मैं ट्रैवलिंग के दौरान अपनी प्रेयर मैट भी साथ लेकर जाती हूं। मैं हर उस जगह जाती हूं, जहां मुझे शांति और सुकून मिलता है। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि ईश्वर एक है, और उससे जुड़ने के अलग-अलग रास्ते हैं। और मैं उन सभी रास्तों को तलाशना चाहती हूं।'

16 शुक्रवार के किए व्रत

'मैंने तो 16 शुक्रवार के व्रत भी किए थे। मेरा बहुत मन था कि मैं केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों जगह जाऊं। मैं वहां दर्शन के लिए जाना चाहती थी। वहां जाकर भगवान शिव के आगे माथा टेकना चाहती थी। आशीर्वाद लेना चाहती थी और मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि मैं ऐसा कर पाई। जब आपकी किसी चीज में आस्था होती है तो ये आपकी आत्मा को भी छू जाता है और इस एहसास को बयां नहीं किया जा सकता।'

सीढ़ियां चढ़कर गईं वैष्णो देवी

नुसरत आगे कहती हैं- 'मैं जब केदारनाथ गई थी तो वहां सिर्फ बैठना चाहती थी। मुझे कुछ भी नहीं चाहिए था, बस वहां बैठना था। मुझे लगता है बुलावा आता है। मैं तो वैष्णो देवी भी जाकर आई हूं। सिर्फ माथा टेककर नहीं आई। मैं वहां सीढ़ियां चढ़कर गई थी। 13 किलोमीटर पैदल चलकर गई, दर्शन किए और फिर वापस आई। मेरे पास इन सबका कोई लॉजिक नहीं है। बस मन में आता है कि जाना है। अगर मेरे मन में कोई बात एक बार आ जाती है कि करना है तो फिर मैं वो करके रहती हूं। फिर किसी की नहीं सुनती, ज्यादा सोचती भी नहीं हूं। मेरे मन में अगर इच्छा है कि वहां जाना है तो बस जाना है। मुझे नहीं पता कि ये चीजें कहां से आती हैं, हो सकता है कोई आध्यात्मिक शक्ति हो या फिर और कुछ।'

जय मां संतोषी से किया था डेब्यू

नुसरत ने बातचीत में कहा कि पहले उन्हें वहां जाने में बाधाएं आ रही थीं, लेकिन फिर चीजें अपने आप होती गईं। इसी दौरान उन्होंने बताया कि उनका अंक ज्योतिष में भी बहुत यकीन है। इसीलिए 2020 में उन्होंने अपने नाम में बदलाव किया और Nushrat Bharucha से अपना नाम Nushrratt Bharuccha कर लिया। बता दें, नुसरत की पहली फिल्म 'जय मां संतोषी' से अपना डेब्यू किया था, जो 2006 में रिलीज हुई थी। लेकिन उन्हें 'लव सेक्स और धोखा' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों ने पहचान दिलाई।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement