Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. न शाहरुख खान-न रणबीर कपूर, इस एक्टर की फिल्म ने री-रिलीज में की थी ताबड़तोड़ कमाई, देख कांप जाएगी रूह

न शाहरुख खान-न रणबीर कपूर, इस एक्टर की फिल्म ने री-रिलीज में की थी ताबड़तोड़ कमाई, देख कांप जाएगी रूह

इस साल सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने फिल्मों में से एक ऐसी मूवी भी थी, जिसमें कोई बड़ा एक्टर नहीं था। लेकिन, 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की बिग बजट फिल्मों को पछाड़ दिया। अब मेकर्स जल्द ही इसका दूसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 23, 2024 21:59 IST, Updated : Nov 23, 2024 21:59 IST
Tumbbad
Image Source : INSTAGRAM सिनेमाघरों में राज कर चुकी ये फिल्म

2024 भारतीय सिनेमा के लिए फिर से रिलीज होने वाला साल बन गया है, जिसमें कई पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। शाहरुख खान, चिरंजीवी और विजय जैसे सुपरस्टार्स की भी कई सुपरहिट फिल्में भी बड़े पर्दे पर री-रिलीज हुई, जिन्होंने लोगों का खूब ध्यान खींचा। वहीं हैरानी की बात यह रही कि उनमें से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कोई बड़ी बजट की हिट मूवी नहीं थी, बल्कि 5 करोड़ में बनी एक हॉरर फिल्म थी, जिसका नाम 'तुम्बाड' था। स्टार-स्टडेड कास्ट की कमी के बावजूद, इस कल्ट क्लासिक ने अपनी री-रिलीज के बाद सभी फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया।

2024 की सबसे बड़ी री-रिलीज

राही अनिल बर्वे और आनंद गांधी द्वारा निर्देशित सोहम शाह की 'तुम्बाड' ने सभी री-रिलीज फिल्मों के मुकाबले इस साल भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और टिकट बिक्री में धूम मचा दी। अब भारत में ये 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई है। हॉरर कल्ट क्लासिक 'तुम्बाड' 2018 में रिलीज हुई थी। 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस वक्त लगभग 15 करोड़ रुपए कमाए थे। री-रिलीज होने पर इसने ताबड़तोड़ कमाई। इसकी तुलना में, रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' ने 10.50 करोड़ रुपए, शाहरुख खान की 'कल हो ना हो' ने 2.50 करोड़ रुपए और चिरंजीवी की कल्ट क्लासिक 'इंद्र' ने 3.20 करोड़ कमाए। विजय की 'घिल्ली' एकमात्र ऐसी फिल्म थी जो री-रिलीज बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टक्कर देती दिखी थी, लेकिन फिर भी दूसरे स्थान पर है।

तुम्बाड ने इन फिल्मों को कलेक्शन में छोड़ा पीछे

शनिवार को फिल्मी व्यू ने 2024 में भारत में फिर से रिलीज होने वाली कुछ सबसे बड़ी फिल्मों के टिकट बिक्री के आंकड़े शेयर किए थे। इस साल छह फिल्मों ने अपनी री-रिलीज पर एक लाख से ज्यादा टिकट बेचे हैं। आज सिनेमाघरों में चल रही 'कल हो ना हो' ने 1 लाख से ज्यादा टिकट बेचे हैं, जबकि 'रॉकस्टार' ने 3 लाख टिकट बेचे हैं। 'गब्बर सिंह' और 'मुरारी' के 2.10 लाख से 2.58 लाख तक टिकट बिके हैं। विजय की 'घिल्ली' 4 लाख टिकट के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन फिर भी 'तुम्बाड' की री-रिलीज पर 10.25 लाख टिकट बिक्री से काफी पीछे है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement