Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड की नहीं, इस साउथ हॉरर फिल्म को देखकर उड़ जाएगी रातों की नींद, हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

बॉलीवुड की नहीं, इस साउथ हॉरर फिल्म को देखकर उड़ जाएगी रातों की नींद, हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

'मुंज्या' और 'स्त्री 2' के अलावा 2024 में साउथ की कई हॉरर फिल्मों का जलवा सिनेमाघरों और ओटीटी पर देखने को मिला। आज हम जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। वह बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी पर तहलका मचा रही है। जिसने 15 करोड़ के बजट में 85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 25, 2024 19:46 IST, Updated : Nov 25, 2024 19:47 IST
Demonte Colony 2
Image Source : INSTAGRAM साउथ की सबसे डरावनी मूवी

बॉलीवुड और हॉलीवुड की नहीं आज हम जिस साउथ हॉरर फिल्म के बारे में बताने वाले हैं। उसका नाम और कहानी जान आपको विश्वास नहीं होगी कि मेकर्स ऐसा भी कुछ बना सकते हैं। साउथ की सबसे खतरनाक फिल्मों में से एक 'कंचना' को टक्कर देती इस फिल्म में एक के बाद एक नया दर्दनाक मंजर देखने को मिलता है। 2024 की ये भूतिया मूवी इस बात का सबूत है कि सुपरहिट होने के लिए फिल्मों का बड़ा बजट या फिल्म में सुपरस्टार का होना हिट की गारंटी नहीं होती है। खतरनाक क्लाइमैक्स और जबरदस्त कंटेंट के साथ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी ये इस मूवी की कहानी आप महीनों तक नहीं भूल पाएंगे।

साउथ की सबसे खतरनाक हॉरर फिल्म

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई फिल्म रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर जमकर भौकाल काटा है। इनमें से एक कम बजट में बनी हॉरर फिल्म भी शामिल है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएं। आज ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। ये फिल्म इतनी खौफनाक है कि एक बार देखना शुरू की तो फिर उस दुनिया में खो जाएंगे। इतना ही नहीं आप अपनी जगह से उठने में भी कांप उठेंगे। इस फिल्म का नाम 'डेमोंटे कॉलोनी 2' है जो इसी साल 2024 में रिलीज हुई थी। अब इसे ओटीटी पर जी 5 पर देख सकते हैं।

फिल्म देख उड़ जाएगी रातों की नींद

फिल्म की कहानी एक ऐसी पत्नी की है, जिसे अपने पति की मौत को लेकर कुछ अजीब से संकेत मिलते हैं।  उसे कुछ साल बाद पता चलता है कि उसका हसबैंड उसके आसपास रहता है, उसपर नजर रखे हुए है। फिर वो अपने पति की आत्मा से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करती है। उसके बाद फिल्म में कई धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं।

कम बजट की फिल्म हुई सुपरहिट

फिल्म 'डेमोंटे कॉलोनी 2' तमिल भाषा में बनी एक सुपरनेचुरल हॉरर मूवी है। इसे आर अजय गनामुथु ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है कि ये फिल्म 'डेमोंटे कॉलोनी' की सीक्वल है जो साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अरुलनिथि के अलावा प्रिया भवानी शंकर, अर्चना रविचंद्रन, सेरिंग दोरजी, अरुण पंडियान, मीनाक्षी गोविंदराजन और सरजानो खालिद लीड रोल में हैं। 'डेमोंटे कॉलोनी 2' की  सिर्फ 15 करोड़ में बनी है जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और साल 2024 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग तमिल मूवी में से एक बन गई।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement