Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना नहीं, 'पुष्पा 2' के ट्रेलर में अपने अतरंगी अंदाज से छाया साउथ का ये एक्टर

अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना नहीं, 'पुष्पा 2' के ट्रेलर में अपने अतरंगी अंदाज से छाया साउथ का ये एक्टर

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर हिंदी में रविवार को रिलीज हो चुका है, जिसमें 'देवरा पार्ट 1' के पासुरा भी दिखाई दिए। उन्होंने अपने धमाकेदार लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यहां जानें कौन है वो एक्टर जिसने सनसनी मचा दी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 18, 2024 19:02 IST, Updated : Nov 18, 2024 19:08 IST
Pushpa 2 the rule Trailer
Image Source : REDDIT पुष्पा 2 के इस नए किरदार ने खींचा ध्यान।

सुकुमार की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल नजर आने वाले हैं। रविवार 17 नवंबर को पटना में 'पुष्पा 2' का ट्रेलर हिंदी में रिलीज हुआ, जिसके बाद से ये फिल्म लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए एक बार फिर स्टार कास्ट अपने दमदार काम से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है, लेकिन एक नए किरदार ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। जानिए कौन है ये कन्नड़ अभिनेता जो तस्वीर में आधे मुंडे सिर और अनोखे अंदाज में नजर आ रहा है।

पुष्पा 2 में आधा सिर मुंडवाए दिखा ये एक्टर कौन है?

2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ट्रेलर में एक छोटे से शॉट में अर्जुन के किरदार को जतरा के मंदिर मेला में दिखाया गया है। फिर शॉट में एक और आदमी को दिखाया गया है, जिसका आधा सिर मुंडवाया है और उसने चप्पल से बना माला पहना हुआ है। उसके सिर, भौंहों और आंखों के हिस्से पर सफेद रंग से कुछ डिजाइन बनाई है और साथ ही उसने एक लाल बड़ी बिंदी, झुमका और मोतियों का हार भी पहना हुआ है। इस लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसके बाद से कई लोगों हैरान है कि यह अभिनेता कौन है जो 'पुष्पा' में नए किरदार में नजर आने वाला है। बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ अभिनेता तारक पोनप्पा है जिन्होंने यह भूमिका निभाई है।

अल्लू अर्जुन नहीं इस एक्टर का दिखा जलवा

'पुष्पा 2' के ट्रेलर में तारक पोनप्पा जटारा गेट-अप पहने हुए बहुत ही खतरनाक लुक में दिखाई दे रहे हैं। उनके इस लुक पर लोगों कई तरह के मीम्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। एक्टर ने भी कुछ पोस्ट अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए है। तारक ने प्रशांत नील की KGF: चैप्टर 1 और 2 सहित कई हिट कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने दया नाम का किरदार निभाया है। अभिनेता को हाल ही में कोरटाला शिवा की जूनियर एनटीआर की 'देवरा: भाग 1' में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान के किरदार भैरा के बेटे, खलनायक पासुरा की भूमिका निभाई थी। ट्रेलर में उन्हें पहचानने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें 'भैरा का कोडुकु' कहते हुए मीम्स बनाए।

Pushpa 2 the rule Trailer

Image Source : INSTAGRAM
पुष्पा 2 के एक्टर पर बने मीम्स।

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगा धमाका

'पुष्पा 2: द रूल' से तारक पोनप्पा की भूमिका का खुलासा होना बाकी है। तारक ने 'अजरमारा', 'देशडोल', 'युवरत्ना', 'कोटिगोब्बा 3', 'गिल्की' जैसी कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। तेलुगु में, उन्होंने 'देवरा: भाग 1' से पहले 'सीएसआई सनातन' और 'रजाकर: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद' जैसी फिल्मों में काम किया है। सुकुमार की 'पुष्पा 2' वहीं से शुरू होगी जहां 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' खत्म हुई थी। पुष्पा अब एक तस्कर है, जिसकी शादी श्रीवल्ली से हुई है, जबकि भंवर उसे मारने की धमकी देता है। यह फिल्म 5 दिसंबर को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail