Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'शक्ति शालिनी' के लिए मिल गई लीड हीरोइन, तीसरी हॉरर-कॉमेडी का हिस्सा बनी ये एक्ट्रेस, जानें नाम

'शक्ति शालिनी' के लिए मिल गई लीड हीरोइन, तीसरी हॉरर-कॉमेडी का हिस्सा बनी ये एक्ट्रेस, जानें नाम

कियारा आडवाणी जल्दी ही 'गेम चेंजर' में दिखाई देंगी। अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कियारा काफी चर्चा में हैं और इस बीच अभिनेत्री के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है। कियारा के हाथ एक और नई फिल्म लग गई है। इस बार वह मैडॉक की हॉरर कॉमेडी में नजर आएंगी।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 08, 2025 21:14 IST, Updated : Jan 08, 2025 21:14 IST
Kiara Advani
Image Source : INSTAGRAM शक्ति शालिनी में नजर आएगी ये हसीना!

2025 की शुरुआत में मैडॉक फिल्म्स ने अपने एक ऐलान से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तूफान ला दिया। मैडॉक क्योंकि उन्होंने 8 आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की घोषणा की जो 2025 से साल से 2028 तक के बीच रिलीज होंगी। स्त्री 2 की शानदार सफलता के बाद अब निर्माता 2025 की फिल्म 'शक्ति शालिनी' के लिए तैयार हो में जुट गए हैं और अब मेकर्स को फिल्म के लिए हीरोइन भी मिल गई है। लंबे समय से फिल्म के लिए वाणी कपूर, तृप्ति डिमरी और कियारा आडवाणी के नामों पर चर्चा चल रही थी, लेकिन अब मेकर्स की ओर से फिल्म की लीड हीरोइन के नाम पर मुहर लग चुकी है। आइए जानते हैं कि इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में किस हसीना ने लीड रोल हासिल किया है।

कियारा आडवाणी ने जीती रेस!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस पैन इंडिया फिल्म में वह आरआरआर एक्टर राम चरण के साथ नजर आएंगी। वहीं अब एक्ट्रेस को एक और नया प्रोजेक्ट मिल गया है। ऐसा लगता है कि अभिनेत्री का नाम मैडॉक फिल्म्स की शक्ति शालिनी में कास्ट किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा ने अपनी तीसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है। इससे पहले कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' (2022) और अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' (2020) में नजर आ चुकी हैं।

कब रिलीज होगी शक्ति शालिनी?

'शक्ति शालिनी' इसी साल 31 दिसंबर को रिलीज होगी। 'स्त् 2'री और' भेड़िया' की सफलता के बाद शक्ति शालिनी मैडॉक फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है। अगर 'गेम चेंजर' एक्ट्रेस इस फिल्म को साइन करती हैं तो कियारा की मैडॉक के साथ यह पहली फिल्म होगी और उनके करियर की तीसरी हॉरर कॉमेडी होगी। इससे पहले एक पोर्टल ने जानकारी दी थी कि फिल्म की शूटिंग 2025 के मध्य में शुरू होगी।

कियारा की गेम चेंजर कब रिलीज हो रही है?

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी इन दिनों राम चरण के साथ अपनी फिल्म गेम चेंजर की तैयारी कर रही हैं। गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस पॉलिटिकल ड्रामा में राम चरण एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे जो एक भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था से लड़ता है। उनके साथ कियारा आडवाणी साथी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement