Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शिरडी पहुंचीं नीता अंबानी, फैन ने लगाई गुहार- 'मैडम रोहित को कप्तान बनाइये', मिला ये जवाब

शिरडी पहुंचीं नीता अंबानी, फैन ने लगाई गुहार- 'मैडम रोहित को कप्तान बनाइये', मिला ये जवाब

पूरा अंबानी परिवार इन दिनों श्रद्धा भक्ति में लीन है। पिछले दिनों ही अनंत अंबानी ने अपनी 170 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की और द्वारकाधीश में पूजा-अर्चना की। अब नीता अंबानी भी शिरडी पहुंचीं, जहां उन्होंने साईं बाबा के दरबार में माथा टेका।

Written By: Priya Shukla
Published : Apr 14, 2025 8:14 IST, Updated : Apr 14, 2025 8:14 IST
Nita Ambani
Image Source : X शिरडी पहुंचीं नीता अंबानी।

देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की मालकिन नीता अंबानी रविवार शाम शिरडी पहुंचीं, जहां उन्होंने साईं बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई और शाम की धूपबलि चढ़ाई। मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम इस समय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है और छह में से चार मैच हार चुकी है। इस बीच नीता अंबानी शिरडी के साईं बाबा के दरबार पहुंचीं और आने वाले समय में मुंबई इंडियंस टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की। जब नीता अंबानी साईं बाबा के दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकल रही थीं, तो क्रिकेटर रोहित शर्मा का एक प्रशंसक उनके पास आया और मांग की, "मैडम, रोहित को कप्तान बनाओ।" नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर जवाब दिया- 'जैसी बाबा की मर्जी।'

नीता अंबानी ने किए साईं बाबा के दर्शन

इन दिनों पूरा अंबानी परिवार ही भक्ति में लीन है। अनंत अंबानी ने पिछले दिनों जहां जामनगर से द्वारकाधीश तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की, वहीं बड़े बेटे आकाश अंबानी भी श्री वेंकेटेश्वर स्वामी की शरण में पहुंचे। अनंत अंबानी की पदयात्रा के आखिरी दिन नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट भी द्वारकाधीश पहुंचे और अनंत की पदयात्रा पूरी होने पर खुशी जाहिर की। द्वारकाधीश के दर्शन के बाद अब नीता अंबानी शिरडी पहुंचीं।

सिंपल से सूट में नजर आईं नीता अंबानी

इस दौरान नीता अंबानी बेहद सादे और सिंपल लुक में नजर आईं। उन्होंने गुलाबी रंग का सिंपल सा सूट पहना था। शिरडी पहुंचने पर नीता अंबानी ने साईं बाबा को चुनरी चढ़ाई और फिर दीया भी जलाया। शिरडी मंदिर से पहले नीता अंबानी, द्वारकाधीश के मंदिर भी सिंपल गुलाबी सूट में पहुंची थीं। शिरडी में साईं बाबा के दर्शन का नीता अंबानी का वीडियो अब चर्चा में है। इससे पहले अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी से पहले भी नीता अंबानी शिरडी पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने 21 दीप जलाकर पूजा-अर्चना की थी।

श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त हैं नीता अंबानी

बता दें, नीता अंबानी भगवान कृष्ण की भी अनन्य भक्त हैं। अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में 14 मंदिरों का निर्माण कराया है। अंबानी परिवार द्वारा ये 14 मंदिर जामनगर के मोतीखावड़ी में बनवाए गए हैं। खास बात तो ये है कि ये मंदिर एक ही कॉम्प्लेक्स में बने हैं। इन मंदिरों में नक्काशीदार स्तंभ, फ्रेस्को स्टाइल पेंटिंग, प्राचीन काल के आर्किटेक्चर से इंस्पायर डिजाइन और देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement