Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेटे की शादी में बैंड-बाजे पर जमकर नाचीं नीता अंबानी, पूजा देओल ने भी सनी देओल संग खूब जमाया था रंग

बेटे की शादी में बैंड-बाजे पर जमकर नाचीं नीता अंबानी, पूजा देओल ने भी सनी देओल संग खूब जमाया था रंग

बेटे अंनत अंबानी की बारात में डांस करते हुए नीता अंबानी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस दौरान नीता अपने डांस से सबको मात देती नजर आईं। वहीं इससे पहले बेटे करण देओल की शादी में पूजा देओल को भी सनी पाजी संग बैंड-बाजे पर जमकर नाचते हुए देखा गया था।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Jul 28, 2024 19:53 IST, Updated : Jul 28, 2024 19:53 IST
Nita Ambani, Pooja Deol
Image Source : DESIGN बेटे की शादी में जमकर नाचीं नीता अंबानी और पूजा देओल

नीता अंबानी न सिर्फ एक सफल बिजनेसवुमन और सोशल वर्कर हैं बल्कि एक अच्छी डांसर भी है, जिसका सबूत है उनके बेटे अनंत अंबानी की शादी का ये वीडियो है जिसमें वो बारात में जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। 60 साल की नीता अंबानी इस दौरान अपने मूव्स से सभी को इंप्रैस कर हुई दिखीं। इस उम्र में भी नीता की एनर्जी और ग्रेस देखने लायक है। हालांकि इस दौरान डांस करते-करते नीता थोड़ी इमोशनल भी हो जाती हैं। वैसे आपको बता दें कि नीता अंबानी एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं और इससे पहले भी वह अपने बेटे अनंत की शादी के कई फंक्शन में अपने डांस का हुनर दिखा चुकी हैं।  

कई दिनों तक चला राधिका-अनंत की शादी का जश्न 

बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई थी और अंबानी फैमिली में तभी से समारोहों का सिलसिला शुरू हो गया था। मार्च में दोनों के लिए पहली प्री-वेंडिग फंक्शन का आयोजन किया गया। फिर यूरोप में कपल की क्रूज पार्टी हुई । इसके बाद मुंबई में कपल की शादी की रस्में 5 जुलाई से शुरू हुईं। संगीत, हल्दी और मेहंदी के बाद शुक्रवार 12 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी में नीता अबानी से लेकर ईशा अंबानी और सेलेब्स तक ने खूब ठुमके लगाए। 

पूजा देओल ने भी बेटे की बारात में जमकर किया था डांस

नीता ही नहीं बल्कि बेटे की शादी में पूजा देओल ने भी जबरदस्त डांस किया था। यूं तो सनी देओल की पत्नी पूजा देओल हमेशा मीडिया और पब्लिक की नजरों से दूर रहती हैं। लेकिन जब बीते साल 18 जून को उनके बेटे करण देओल की शादी हुई, तो इस दौरान पूजा पति के साथ बारात में जबरदस्त डांस करती नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। पूरी शादी में हर किसी की नजरें पूजा देओल को ही तलाश रही थीं, और जब वह इस तरह से डांस करती दिखीं तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। इस दौरान पूजा ग्रीन कलर के कपड़ों में बेहद खूबसूरत लगी थीं। पूजा वैसे तो मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं, लेकिन बेटे की शादी में वह छाई हुई थीं। 

रति अग्निहोत्री ने भी लगाए थे ठुमके

Rati Agnihotri

Image Source : INSTAGRAM
रति अग्निहोत्री ने भी लगाए थे ठुमके

वहीं बाॅलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री को भी बेटे की शादी के दौरान जमकर नाचते हुए देखा गया था। रति के बेटे फिल्म स्टार तनुज विरवानी ने बीते साल 25 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब संग शादी रचाई थी। तनुज की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसमें रति को अपने बेटे के बारात के दौरान खूब एंजाॅय करते हुए देखा गया। तनुज द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट में एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री बेटे की बारात में जमकर नाचती हुई भी नजर आई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस लाइट पिंक कलर का लहंगा पहने बेहद खूबसूरत दिखीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement