Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Paras Kalnawat संग नाम जोड़ने पर भड़कीं Nia Sharma, बोलीं- 'मेरा नाम हर किसी से..'

Paras Kalnawat संग नाम जोड़ने पर भड़कीं Nia Sharma, बोलीं- 'मेरा नाम हर किसी से..'

'नागिन 4' फेम एक्ट्रेस निया शर्मा, पारस कलनावत के साथ अपना नाम जोड़े जाने की वजह चर्चा में हैं। उनका कहना है कि उन्हें पारस के साथ जोड़ना बेवकूफी है।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Aug 28, 2022 22:21 IST, Updated : Aug 28, 2022 22:21 IST
Paras Kalnawat & Nia Sharma
Image Source : OFFICIAL INSTAGRAM Paras Kalnawat & Nia Sharma

'नागिन 4' फेम निया शर्मा (Nia Sharma) का कहना है कि उन्हें पारस कलनावत (Paras Kalnawat) के साथ जोड़ना बेवकूफी है, जो 'अनुपमा' में अपनी भूमिका के लिए टीवी जगत में मशहूर हैं। 'झलक दिखला जा 10'  (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में कंटेस्टेंट के रूप में कन्फर्म होने के बाद से चल रही डेटिंग अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए निया ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि वह सिंगल हैं, उनका नाम किसी के साथ नहीं जोड़ा जा सकता।

उन्होंने कहा, 'मीडिया की ओर से यह मूर्खता थी क्योंकि हमें शो में पहले दो प्रतियोगियों के रूप में पुष्टि की गई थी और पहली बार जब मैं पारस कलनावत से मिली थी तो प्रोमो के पहले दिन शो में आई थी और मैंने कहा, 'हे, हाय बॉयफ्रेंड', और उन्होंने कहा, 'हे, हाय निया, और फिर हम डेटिंग कर रहे हैं और यह सब'। इस तरह हम हंसते हैं। और इसलिए मेरा मतलब है, मेरे लिए यह टिप्पणी करना और समझाना इतना तुच्छ है।'

निया ने आगे कहा, 'यह बिल्कुल बेतुका है कि अचानक शो में दो कंफर्म कंटेस्टेंट्स के बारे में एक लेख सामने आता है जो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सिर्फ इसलिए कि मैं सिंगल हूं, मुझे हर किसी से नहीं जोड़ा जा सकता है। मैं सिंगल दिख सकती हूं लेकिन मैं सभी के लिए उपलब्ध नहीं हूं।'

ये भी पढ़ें - 

Karan Kundrra Tejasswi Prakash: कैमरे के सामने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश हुए बोल्ड, किया लिप लॉक किस, फैंस ने मचाया हाय तौबा

Mrunal Thakur:  'सीता रामम' ने मृणाल ठाकुर के स्टारडम में किया इज़ाफा, कुछ ही दिन में बढ़े मिलियन फॉलोअर्स

Amitabh Bachchan को 79 की उम्र में बीमारी ने किया मजबूर, नाश्ता तक खुद बना रहे हैं महानायक

Akshay Kumar ने 'कटपुतली' टीम के सामने रखी शर्त, कभी हाउसी तो कभी क्रिकेट खेलते दिखे एक्टर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement