Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला शादी के बाद पहली बार पहुंचे मंदिर, बेटे-बहू संग नागार्जुन भी आए नजर

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला शादी के बाद पहली बार पहुंचे मंदिर, बेटे-बहू संग नागार्जुन भी आए नजर

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाज से शादी की। अब दोनों को पत्नी और पति के रूप में 6 दिसंबर को पहली बार पब्लिक में स्पॉट किया गया। इस न्यूली वेड कपल संग नागार्जुन भी दिखाई दिए।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 06, 2024 15:18 IST, Updated : Dec 06, 2024 15:18 IST
Naga Chaitanya, Sobhita Dhulipala- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM नागा-शोभिता ने 2 साल डेटिंग के बाद की शादी।

4 दिसंबर को शादी बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने शुक्रवार 6 दिसंबर को पहली बार सार्वजनिक रूप से शादीशुदा कपल के रूप में स्पॉट किए गए। ये न्यूली वेड कपल अपने नए जीवन की शुरूआत से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में प्रसिद्ध श्री भ्रमरम्बा सहिता मल्लिकार्जुन स्वामी देवस्थानम मंदिर पहुंचे। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नागार्जुन भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।

शादी के बाद नागा-शोभिता पहुंचे मंदिर

मंदिर के बाहर फोटोग्राफरों द्वारा देखे जाने पर नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला खुशी से उनके साथ बात करते हुए दिखाई दिए। तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता नागा चैतन्य और फिल्मों और वेब सीरीज दोनों में अपने काम के लिए मशहूर शोभिता धुलिपाला ने हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक निजी समारोह में शादी की है। उनकी शादी के बाद लोग कपल को पहली बार सार्वजनिक रूप से देखने का इंतजार कर रहे थे जो आज खत्म हो गया है। इंटरनेट पर इसकी कई झलकियां वायरल हो रही हैं। चैय और शोभिता ने नागार्जुन के साथ आज श्रीशैलम श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में आशीर्वाद लिया। वीडियो में, कपल पारंपरिक पोशाक पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। शोभिता पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत है जबकि चैय ने शर्ट और पीले रंग की शॉल के साथ व्हाइट ड्रेस पहना हुआ था।

8 घंटे चली नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला ने अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की है। जो उनके परिवार की विरासत है। 1976 में उनके दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव द्वारा स्थापित, बंजारा हिल्स में 22 एकड़ की यह प्रतिष्ठित संपत्ति सिनेमाई विरासत और पारिवारिक गौरव का प्रतीक है।  जोड़े की शादी 8 घंटे तक चली है। शादी रात 8:13 बजे पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के साथ हुई, जिसमें बड़ों की अगुआई में रस्में निभाई गईं। कपल की शादी में अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, राम चरण और उपासना, महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली, प्रभास, चिरंजीवी और सुरेखा और नयनतारा सहित अन्य स्टार्स भी शामिल हुए थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement