Highlights
- 9 जुलाई को हुई थी दोनों कपल की शादी
- 12 साल से कर रहे थे एक दूसरे को डेट
रेसलर संग्राम सिंह और एक्ट्रेस पायल रोहतगी की अभी हाल ही 9 जुलाई को आगरा में बहुत ही धूमधाम से शादी हुई थी। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं। शादी में पायल रोहतगी ने लाल रंग का लहंगा पहना था और अपना मेकअप बहुत ही नेचुरल रखा था। वहीं संग्राम सिंह बेज कलर के शेरवानी में नज़र आये थे। शादी के बाद होने वाले रिचुअल्स की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। हाल ही में ये शादीशुदा जोड़ा ताजमहल देखने पहुंचा था। यहां की तस्वीरें भी इनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।
शिव मंदिर में टेका मत्था
शादी के बाद पायल और संग्राम सबसे पहले आगरा के सबसे प्राचीन मंदिर ‘पंचेश्वर महादेव मंदिर’ में आशीर्वाद लेने पहुंचे। ये मंदिर ताजमहल के पूर्वी दिशा में स्थित है। ये नवविवाहित जोड़ा अपनी शादीशुदा ज़िदगी की शुरुआत और आशीर्वाद लेने के लिए सबसे पहले भगवान शिव के मंदिर में पहुंचा।
ताजमहल पहुंचा कपल
शादी के बाद ही ये न्यूली वेड कपल प्यार की सबसे खूबसूरत निशानी ताजमहल देखने पहुंचा है। पायल ने अपने इंस्टाग्राम ताजमहल का वीडियो और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘’एक दिन ताजमहल में, कितना खूबसूरत है ताज.’’ इस दौरान नई नवेली दुल्हन पायल ने गुलाबी कलर का हेवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला खूबसूरत लहंगा पहन रखा था, हाथों में चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और अपनी मांग में सिंदूर लगाया था, जिस वजह से उनका चेहरा और भी खिल रहा था।
फैंस हुए दीवाने
फैंस को इन दोनों कपल की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। इनकी तस्वीरों को देखते हुए फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि इनकी जोड़ी को किसी की नज़र न लगे। आपको बता दें पायल और संग्राम एक दूसरे को पिछले 14 सालों से जानते हैं और लगभग 12 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इस साल शादी कर अपने रिश्ते को एक नया नाम दिया।