नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सुपरहिट सीरीज 'ये काली काली आंखें' की दीवानगी पूरी दुनिया में देखी गई। बेहिसाब हत्याएं, निदर्यी राजनीति और लव ट्रांयंगल के बीच सस्पेंस से भरी इस सीरीज के 2 सीजन को लोगों ने खूब एंजॉय किया है। अब इस सीरीज का तीसरा सीजन भी अनाउंस हो गया है। सीरीज को बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने खुद इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि जल्द ही इस सीरीज का अगला पार्ट रिलीज होने वाला है। जिसमें सीरीज के किरदारों को नए सिरे से एक्सप्लोर किया जाएगा।
रोमांच, झूठ, एक्शन और साजिश से भरा होगा तीसरा सीजन
सीरीज की स्टारकास्ट आंचल सिंह, ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। सीज़न 2 रोमांच, झूठ, एक्शन, प्यार और ढेर सारी साजिश से भरपूर एक संपूर्ण पैकेज था। अपने दोस्त को बचाने के लिए गुरमीत चौधरी की एंट्री से लेकर ताहिर राज भसीन द्वारा विक्रांत की भूमिका निभाने तक, एक अच्छा लड़का जो दुष्ट हो गया था, इस सीज़न को दर्शकों से अपार सराहना के अलावा और कुछ नहीं मिला है। आगामी सीज़न और प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करते हुए, निर्देशक और लेखक सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने साझा किया, 'सीज़न 3 विक्रांत, पूर्वा और शिखा की इस गहरी लेकिन उलझी हुई प्रेम कहानी के अगले अध्याय को चिह्नित करेगा। जिस तरह हमने सीज़न 2 में पूर्वा के किरदार को गहराई से देखा, उसी तरह हम आगे प्रत्येक किरदार की यात्रा का पता लगाएंगे, उनके जीवन और व्यक्तित्व के बारे में गहरी जानकारी प्रदान करेंगे।'
ग्लोबली ट्रेंड करती रही सीरीज
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था। इस सीजन को लोगों ने काफी प्यार दिया था। लेकिन बीते महीने इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ और हंगामा खड़ा हो गया। सीरीज के दूसरे सीजन ने न केवल भारत में लोगों का दिल जीता, बल्कि विदेशों में भी इस कहानी को खूब पसंद किया गया। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर ग्लोबली ट्रेंड करते भी देखा जा चुका है। सीरीज में सौरभ शुक्ला, बिजेंद्र काला समेत कई दिग्गज कलाकार भी नजर आ चुके हैं। अब इस सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।