Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. न शाहरुख न अमिताभ, 21वीं सदी के बेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में भारत से सिर्फ एक नाम, 4 साल पहले ही छोड़ चुका दुनिया

न शाहरुख न अमिताभ, 21वीं सदी के बेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में भारत से सिर्फ एक नाम, 4 साल पहले ही छोड़ चुका दुनिया

साल 2024 के अंत के साथ ही 21वीं सदी के बेस्ट एक्टर्स की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में दिनया भर के एक्टर्स, लेकिन भारत से सिर्फ एक ही नाम है। गौर करने वाली बात है कि इसमें न शाहरुख खान का नाम है और न ही अमिताभ का।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 31, 2024 9:04 IST, Updated : Dec 31, 2024 9:04 IST
Irrfan khan
Image Source : INSTAGRAM इरफान खान।

आज साल 2024 का आखिरी दिन है और बस नया साल आज से एक दिन दूर है। साल 2025 की तैयारी लोगों ने कर ली है। इसी के साथ ही द इंडिपेंडेंट ने भी एक सूची जारी की है, जिसमें 21वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट में सिर्फ मात्र एक भारतीय अभिनेता शामिल किया गया है। ये न तो शाहरुथ खान हैं और न ही दिग्गज अमिताभ बच्चन। द इंडिपेंडेंट ने 21वीं सदी के बेस्ट एक्टर की लिस्ट नें 60 सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं की सूची बनाई है। इसमें दुनिया भर के अभिनेता शामिल हैं, लेकिन इस लिस्ट को तैयार करने के लिए एक खास ध्यान रखा गया है। इसको बनाने के लिए साल 2000 से पहले की ज्यादातर फिल्मों को आधार माना गया है। इसके बाद की कुछ ही फिल्मों को शामिल किया गया है।

लिस्ट में बस ये एक दिग्गज

अब इस लिस्ट में कौन भारतीय अभिनेता शामिल है इस पर गौर करते हैं। शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेता इसमें जगह नहीं बना पाए हैं। भारत की कई नामी एक्ट्रेस भी इसमें नहीं हैं। इस लिस्ट एक भारतीय का नाम है और वो हैं दिवंगत इरफान खान। इरफान को लिस्ट में 41वां स्थान मिला है। साल 2020 में इरफान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दौरान इरफान सिर्फ 53 साल के थे। गंभीर बीमारी से जूझते हुए उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 1980 के दशक के अंत में इरफान ने अपने करियर की शुरुआत की थी। तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर में इरफान खान ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। इरफान के करियर के शुरुआती साल स्ट्रगल से भरे रहे, लेकिन एक्टर पीछे नहीं हटे उन्होंने टीवी की दुनिया से फिल्मों का सफर तय किया। 

इस फिल्म के लिए मिली लिस्ट में जगह

आसिफ कपाड़िया की 2001 में आई फिल्म 'द वॉरियर' से इरफान खान को सफलता मिली। ये एक ब्रिटिश फिल्म थी। इस फिल्म में उनके काम की खूब सराहना की गई। एक्टर फिल्म में योद्धा की भूमिका में थे और इसी के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस फिल्म को राजस्थान में ही फिल्माया गया था। इसमें इरफान की दृढ़ता और धैर्य दोनों देखने को मिला था। इसके बाद इरफान ने तिग्मांशु धूलिया की क्राइम ड्रामा हासिल जो साल 2003 में रिलीज हुई। फिर विशाल भारद्वाज की 2003 की गैंगस्टर ड्रामा 'मकबूल' और मीरा नायर की 2006 की रोमांटिक ड्रामा 'द नेमसेक' में अपनी भूमिकाओं से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'द दार्जिलिंग लिमिटेड', 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'पान सिंह तोमर', 'लाइफ ऑफ पाई', 'द लंचबॉक्स', 'किस्सा', 'हैदर', 'पीकू', 'तलवार', 'हिंदी मीडियम', 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स', 'करीब करीब सिंगल', 'कारवां' और 'अंग्रेजी मीडियम' शामिल हैं। 

Irrfan khan

Image Source : INSTAGRAM
इरफान खान।

लिस्ट में शामिल हुए ये एक्टर्स

द इंडिपेंडेंट ने बताया, 'इरफान खान की आंखें, हुड वाली और गहरी भूरी हैं, जो हमेशा के लिए जीवित रहेंगी। उन्होंने उन्हें जादू बुनने, होंठ हिलाए बिना कविता सुनाने की क्षमता दी।' एक अन्य दिवंगत अभिनेता, फिलिप सीमोर हॉफमैन, जिनकी 2014 में 46 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी, को 21वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का दर्जा दिया गया। महिला अभिनेताओं में एम्मा स्टोन ने दूसरा स्थान हासिल किया, जिन्हें 'क्रेजी', 'स्टूपिड', 'लव', 'ला ला लैंड', 'द फेवरेट' और 'पुअर थिंग्स' में उनके अभिनय के लिए सराहा गया। डैनियल डे-लुईस को तीसरा स्थान मिला। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement