
भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई हीरोइनों ने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी, लेकिन सिर्फ एक ही एक्ट्रेस ऐसी हुई जिसने न सिर्फ सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया, बल्कि अपनी अभिनय शैली के दम पर भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार कहलाईं। इस हीरोइन की खूबसूरते के चर्चे तो होते ही थे, लेकिन इनकी एक्टिंग भी लाजवाब थी। अकेले के दम पर ये उस दौर में फिल्में चलाती थीं, जब बॉलीवुड की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस हिट बनाने के लिए एक साथ कई सुपरस्टार लगते थे, यानी मल्टी स्टारर के दौर में वो कई फिल्म मेकर्स के लिए लेडी लक बन गई थीं। दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी उनकी लेगेसी जिंदा है। अपनी फिल्मों के चलते ही वो आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं।
कौन हैं ये हसीना
जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने 50 साल के लंबे करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। उनके ने बड़े-बड़े सितारों को भी पीछे छोड़ दिया। जब वह अपने करियर के शिखर पर थीं तो एक बार मजिस्ट्रेट ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए समन जारी किया था। यह दिलचस्प कहानी मशहूर वकील माजिद मेमन ने शेयर की। इस अभिनेत्री में एक ऐसा चुंबकीय आकर्षण था जो उसे देखने वाले हर किसी को मोहित कर लेता था। स्क्रीन पर वह अपनी बोल्ड और उन्मुक्त छवि के लिए जानी जाती थी जबकि ऑफ-स्क्रीन वह शांत और अंतर्मुखी थी। उनसे मिलने के लिए उत्सुक एक मजिस्ट्रेट ने उन्हें अदालत में बुलाया।
जज को थी मिलने की चाहत
जब अभिनेत्री वहां पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे। माजिद मेमन ने अपनी आत्मकथा 'माई मेमोयर्स' में इस घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया, 'मैं एक मामले में श्रीदेवी का प्रतिनिधित्व कर रहा था। उस समय वह अपने करियर के शिखर पर थीं और लोग उनसे मिलने के लिए उत्सुक थे। यहां तक कि मजिस्ट्रेट भी उनसे मिलने के लिए उत्सुक थे। मैंने छूट के लिए आवेदन किया था, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया। कई बार सामन जारी किया गया। न्यायाधीश ने उनकी उपस्थिति पर जोर दिया और जब वह पहुंचीं तो भीड़ पागल हो गई।'
फिल्म उद्योग से जुड़े रहे माजिद मेमन
उन्होंने आगे बताया, 'मैं नौशाद साहब के घर पर अक्सर दिलीप कुमार और सुनील दत्त जैसे दिग्गजों से मिलता था, जहां हम नियमित रूप से इकट्ठा होते थे। वकील बनने के बाद भी बॉलीवुड से मेरा जुड़ाव मजबूत रहा।' बॉलीवुड से करीबी संबंध रखने वाले वरिष्ठ वकील मेमन का फिल्म उद्योग से पुराना नाता रहा है। वह फिल्म निर्माता महेश भट्ट के मित्र हैं और अपने कॉलेज के दिनों से ही कई मशहूर हस्तियों के संपर्क में हैं।