Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. न पापा का स्टारडम, न श्रीदेवी संग डेब्यू आया इस स्टारकिड के काम, अब एक्टिंग छोड़ जी रहे ऐसे जिंदगी

न पापा का स्टारडम, न श्रीदेवी संग डेब्यू आया इस स्टारकिड के काम, अब एक्टिंग छोड़ जी रहे ऐसे जिंदगी

श्रीदेवी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करना उस दौर में बड़ी बात थी। इस स्टारकिड को उस दौर की उभरती सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिला। फिर ये स्टारकिड फिल्मों में सफल नहीं हो सका। अब ये क्या कर रहा है आपको बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Apr 04, 2025 14:31 IST, Updated : Apr 04, 2025 14:31 IST
kunal goswami sridevi
Image Source : INSTAGRAM कुणाल गोस्वामी और श्रीदेवी।

स्टार किड्स अक्सर अपने माता-पिता के स्टारडम के आगे नहीं टिक पातें। उनसे पहले ही बड़ी उम्मीदें लगाई जाती हैं और अगर वे इस पर खरे नहीं उतरते तो उन्हें दबाव का सामना करना पड़ता है। उसके अंदाज, हाव-भाव हर एक चीज की तुलना माता-पिता से होती है। ऐसे में सफलता की सीढ़ियां चढ़ना आसान नहीं रह जाता। एक तरफ जहां पहला मौका तो आसानी से मिलता है, वहीं टैलेंट साबित न कर पाने के बाद नई चुनौतियां खड़ी होती हैं। कई स्टारकिड्स ऐसे भी होते हैं जो निखर कर सामने आते हैं और कई बार अपने पेरेंट्स से भी बेहतर कहे जाते हैं। वहीं कई स्टारकिड्स की चमक भीड़ में फीकी पड़ जाती है। आज एक ऐसे ही स्टारकिड की बात कर रहे हैं जिनका करियर पिता की तरह नहीं चमका। एक महान एक्टर का बेटे होना इनके लिए काफी नहीं रहा और नहीं श्रीदेवी संग डेब्यू किसी काम आया।

पहले बाल कलाकार के रूप में कर चुका था काम

साल 1983 में श्रीदेवी के साथ बॉलीवुड में इस स्टारकिड ने अपनी शुरुआत की। उस समय श्रीदेवी हिंदी सिनेमा में एक उभरता हुआ नाम थीं। वह पहले से ही साउथ इंडस्ट्री में एक स्थापित और प्रसिद्ध थीं। उनके साथ मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने डेब्यू किया। मनोज कुमार अलग-अलग क्षेत्र में माहिर थे। वो लेखन, निर्देशन और एक्टिंग के धुरंधर थे। कुणाल गोस्वामी भी पिता जैसा करियर बनाने का सपना लिए बॉलीवुड में आए थे। कुणाल गोस्वामी ने साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'क्रांति' में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। 

अब कर रहे हैं ये काम

यह एक ऐतिहासिक फिल्म थी, जिसमें मनोज कुमार, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, परवीन बॉबी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म में कुणाल ने भरत (मनोज कुमार) और मीनाक्षी (हेमा मालिनी) के बेटे का किरदार निभाया था। बाद में उन्हें 1983 में रिलीज हुई 'घुंघरू' में देखा गया। उसी साल उनकी फिल्म मुख्य किरदार के रूप में श्रीदेवी के साथ रिलीज हुई। फिल्म का नाम 'कलाकार' था। यह एक रोमांटिक और संगीतमय फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। घुंघरू और कलाकार दोनों ही फेल हो गई। वैसे कुणाल पर फिल्माया गया गाना ‘नीले नीले अम्बर पे’ सुपरहिट साबित हुआ। ये गाना आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। इसके बाद कुणाल ने हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ दी और अब वो केटरिंग का बिजनेस करते हैं। इसके बावजूद उनका पूरा परिवार एक लग्जरी से भरी जिंदगी जीता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement