Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'गूगल पर सर्च कर लो', हिरासत में थे नील नितिन मुकेश, एयरपोर्ट पर घंटों हुई थी पूछताछ

'गूगल पर सर्च कर लो', हिरासत में थे नील नितिन मुकेश, एयरपोर्ट पर घंटों हुई थी पूछताछ

नील नितिन मुकेश ने बताया कि कैसे भारतीय पासपोर्ट होने के बावजूद उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था और उन्होंने बताया कि वे उस स्थिति से कैसे बाहर निकले थे। हाल ही में उनकी फिल्म 'हिसाब बराबर' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 02, 2025 15:57 IST, Updated : Feb 02, 2025 15:57 IST
Neil Nitin Mukesh
Image Source : INSTAGRAM नील नितिन मुकेश

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, कई फिल्मों में वह विलेन और हीरो का रोल निभा चुके हैं। वह आज भी अपने लुक्स और एक्टिंग स्किल के कारण सुर्खियों में रहते हैं। वह इन दिनों जी5 की फिल्म 'हिसाब बराबर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके अलावा आर माधवन, रश्मि देसाई भी लीड रोल में हैं। खलनायक के किरदार में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले नील किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उनका स्टारडम भी काम नहीं आया और उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोक 3 घंटे पूछताछ की गई थी।

एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए थे नील नितिन

न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों को लेकर कुछ न कुछ सुनाने को जरूर मिल रहा है। अब एक्टर नील नितिन ने भी वहां से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला किस्सा शेयर किया है जब एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया है कि भारत का पासपोर्ट होने के बाद भी एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें भारत का नागरिक मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, 'जब मैं फिल्म न्यूयॉर्क का शूट कर रहा था, तब मुझे वहां एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। वे लोग यह बात मानने को तैयार नहीं थे कि मैं भारत का रहने वाला हूं या बॉलीवुड से कनेक्शन है। ये बात तब ज्यादा बढ़ गई जब उन्होंने मुझे हिरासत में लिया था।'

एक्टर के लिए गूगल बना सहारा 

नील नितिन मुकेश ने आगे बताया, 'जब अधिकारियों ने उनसे लगातार सवाल किए, लेकिन उनकी बात कोई नहीं मान रहा था तो एक्टर को करीब 3-4 घंटे तक रोक कर पूछताछ की गई थी। इन सब से परेशान होकर मैंने बस इतना कहा, गूगल पर मेरा नाम सर्च कर लीजिए।' एक्टर ने खुलासा किया कि उनसे उनके परिवार और दादा के बारे में कई तरह के सवाल किए गए थे।

नील की नई ओटीटी रिलीज फिल्म

नील फिलहाल एक्शन-कॉमेडी 'हिसाब बराबर' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आर माधवन के साथ कीर्ति कुल्हारी, रश्मि देसाई और फैजल राशिद भी हैं। कहानी एक रेलवे टिकट चेकर की है जो मामूली बैंक लेन-देन में हेरा फेरी कर फंस जाता है। यह जी5 पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement