
सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीतने के लिए जानी जाती हैं। 'इंडियन आइडल' में बतौर कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा कक्कड़ ने 'इंडियन आइडल' में जज बनने तक के लंबे सफर को तय किया है। कई मुश्किलों का सामना करते हुए अब वो बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक बन गई हैं। अपने स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली नेहा अब हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो जोर-जोर से रोती दिख रही हैं। ये वीडियो मेलबर्न में एक लाइव कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी इस हरकत को ड्रामा बता रहे हैं। अब आखिर ऐसा रिएक्शन क्यों मिल रहा है और एक्ट्रेस ने क्या गलती की है, इससे जुड़ा पूरा माजरा बता ही देते हैं।
खूब रोईं नेहा और कही ये बात
हाल ही में मेलबर्न में एक लाइव कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से जब नेहा कक्कड़ पहुंचीं तो वो मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं। वायरल वीडियो में गायिका को मंच पर रोते हुए देखा जा सकता है। वो रोते हुए ही दर्शकों को धैर्यपूर्वक उनका इंतजार करने के लिए धन्यवाद दे रही हैं। वो कहती हुई सुनाई दे रही हैं, 'आप लोग बहुत अच्छे हो, आपने धैर्य रखा है। मेरा इतने घंटों से इंतजार कर रहे हों। सो स्वीट ऑफ यू। मैं माफी मांगती हूं। सो सॉरी। मुझे बहुत दुख है! यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना समय निकाल कर आए हो। मैं सुनिश्चित करूंगी कि मैं आप सभी को डांस करवाऊं।' ये कहने के बाद भी सिंगर रोती रहीं। इसी बीच मंच पर एक शख्स ने आकर उन्हें नेपकिन दी।
यहां देखें वीडियो
लोगों ने किया ट्रोल
वहीं दूसरी ओर लोग उन्हें वापस जाने के लिए कहते रहे। दर्शकों में गुस्सा देखने को मिला और वीडियो सुन सकते हैं, 'ये भारत नहीं है, ये ऑस्ट्रेलिया है। आप वापस जा सकती हैं। वापिस जाओ, हटो यहां, दफा हो। गो बैक, हम तीन घंटे से इंतजार कर रहे हैं। बहुत अच्छी एक्टिंग कर रही हो। बच्चों के साथ नहीं गा रही हो, ये इंडियन आइडल नहीं है, ड्रामा न करो।' वीडियो के वायरल होने के बाद इसे अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वो ऐसे ही शो में भी ड्रामा करती हैं। वहीं कई लोग ये भी कह रहे हैं कि उन्हें दर्शकों का ख्याल करना चाहिए था। कई उनके फैंस उनके लिए परेशान भी हैं और जानना चाह रहे हैं कि आखिर वो लेट क्यों पहुंचीं।