![Neena Gupta](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की फोटोज पर उनके फैंस की नजर बनी रहती है। तभी तो सोशल मीडिया पर अक्सर इन सेलेब्स की नई-पुरानी तस्वीरें छाई रहती हैं। ऐसे ही बॉलीवुड की एक दिग्गज अदाकारा की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ये उस बॉलीवुड अभिनेत्री की फोटो है, जिसने 58 की उम्र में सोशल मीडिया पर काम मांगकर सबको हैरान कर दिया था। इस थ्रोबैक फोटो में ये अभिनेत्री अपनी सहेलियों के साथ पोज दे रही हैं। अगर आप अब भी इन्हें नहीं पहचान पाए हैं तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि नीना गुप्ता हैं।
नीना गुप्ता की थ्रोबैक फोटो
नीना गुप्ता के स्कूल के दिनों की ये फोटो इन दिनों काफी चर्चा में है। फोटो में नीना गुप्ता अपनी अन्य 5 सहेलियों के साथ पोज दे रही हैं। लेकिन, क्या आप फोटो देखकर ये बता सकते हैं कि इस ग्रुप फोटो में नीना कहां हैं? फोटो में दाहिने तरफ काली साड़ी पहनकर जो लड़की बैठी है, वही नीना गुप्ता हैं। तस्वीर में नीना बेहद सिंपल और प्यारी लग रही हैं। ये फोटो उनके स्कूल के दिनों की है। दिग्गज अभिनेत्री ने कुछ महीनों पहले खुद ही अपनी ये फोटो शेयर की थी, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने अपनी स्कूल फ्रेंड्स को याद किया था।
यहां देखें तस्वीर
इस फिल्म से किया था जबरदस्त कमबैक
2018 में नीना गुप्ता ने एक ऐसी फिल्म में काम किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। अपने कमबैक से उन्होंने हर तरफ तहलका मचा दिया था। 2018 में रिलीज हुई 'बधाई' हो में उन्होंने एक अधेड़ महिला का किरदार निभाया था, जो दो जवान बेटों की मां होती है और प्रेग्नेंट हो जाती है। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और नीना गुप्ता की झोली काम से भर गई।
बधाई हो से शुरू की दूसरी पारी
हालांकि, इससे पहले तक नीना को काम मिलने में काफी मुश्किलें आ रही थीं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और पर एक पोस्ट शेयर करते हुए काम मांग लिया। बस फिर क्या था, उनकी झोली में 'बधाई हो' आ गई और आयुष्मान खुराना, गजराज राव और सान्या मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म से नीना हर तरफ छा गईं। फिल्मों के अलावा नीना गुप्ता को 'पंचायत' सीरीज के लिए भी खूब तारीफें मिलीं। नीना गुप्ता जहां बॉलीवुड में धूम मचा रही हैं तो उनकी बेटी मसाबा गुप्ता फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री का फेमस नाम हैं। हाल ही में मसाबा गुप्ता मां और नीना नानी बनी हैं।