प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी ने 8 जनवरी, 2025 को अंतिम सांस ली। 73 साल की उम्र में प्रीतिश नंदी का निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने फिल्मी सितारों को निराश किया और इससे इंडस्ट्री को झटका भी लगा। उनके कई करीबी दोस्त और साथ काम करने वाले लोग भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अनुपम खेर से लेकर अनिल कपूर तक कई सितारों ने उनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए पोस्ट साझा किया है। जहां एक ओर उनके निधन ने लोगों को गहरा सदमा दिया वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने एक कमेंट से बवाल मचा दिया है। नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर ऐसा कमेंट किया जिस पर हर किसी का ध्यान जा रहा है। अब भले ही एक्ट्रेस ने उसे डिलीट कर दिया हो लेकिन उसके स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे हैं।
अनुपम के पोस्ट पर आया नीना को गुस्सा
इस कमेंट को देखने के बाद जाहिर हो रहा है कि निर्माता का दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता के साथ 36 का आंकड़ा रहा है। लंबे समय से दोनों के बीच चल रहा झगड़ा एक बार फिर जगजाहिर हो गया है। प्रीतिश के विवादास्पद कार्यों के लिए बार-बार उनके प्रति नीना गुप्ता ने नफरत व्यक्त की है। उन्होंने उनके जीते जी भी कई आरोप लगाए थे और अब उनके निधन के बाद भी वो इससे नहीं चूक रही हैं। दरअसल प्रीतिश के निधन के बाद अनुपम खेर ने उनके लिए एक खास पोस्ट साझा किया और अपनी संवेदना व्यक्त की। इस पोस्ट पर नीना गुप्ता की नजर पड़ गई और उन्होंने एक अजीब कमेंट कर दिया।
नंदी ने चुराया था बर्थ सर्टिफिकेट
नीना गुप्ता अपने साहसिक निर्णयों और लचीलेपन के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने जीवन की हर चुनौती का सामना किया। अपनी बेटी मसाबा को अकेले पालने से लेकर 65 साल की उम्र में लीड एक्ट्रेस के तौर पर खुद स्थापित करने में वो सफल रहीं। एक्ट्रेस ने बिना शादी किए ही बेटी मसाबा को जन्म दिया का और इसके कई दुष्परिणाम भी उन्हें झेलने पड़े थे। उनमें से एक मीडिया हाउस द्वारा उनके प्रति निरंतर नैतिक पुलिसिंग थी। इसी बीच प्रीतिश नंदी ही थे जिन्होंने सारी हदें पार कर दीं और मसाबा का जन्म प्रमाण पत्र चुराकर उनकी पहचान सार्वजनिक कर दी थी। पत्रकार राजदीप सरदेसाई के साथ एक पुराने साक्षात्कार में नीना गुप्ता ने बताया कि कैसे उस समय के जाने-माने पत्रकार प्रीतिश नंदी ने मसाबा के जन्म प्रमाण पत्र की चोरी की साजिश रची थी।
अब एक्ट्रेस ने किया ये कमेंट
घटना के बाद नीना ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने प्रीतिश नंदी को उनके कामों के लिए गाली दी। इस साहसिक बयान को होर्डिंग्स पर भी जगह मिली। नीना को यह कहते हुए सुना गया, 'उसने रजिस्ट्रार के दफ्तर से मेरा बेटी का जन्म प्रमाणपत्र चुरा लिया। और मैंने उसे गाली दी थी! यह होर्डिंग्स पर था... उसने जाकर चुरा लिया! प्रीतीश नंदी!' अब एक बार फिर उनके निधन की खबर जाने के बाद एक्ट्रेस ने उनकी आलोचना की और अनुपम खेर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, 'तो उसकी आत्मा को शांति न मिले। समझ गए तुम और मेरे पास उसके खिलाफ सबूत भी है। तुम्हें पता है इसने मेरे साथ क्या किया था और मैंने इसे सार्वजनिक तौर पर कमीना कहा था। इसने मेरी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट चुराकर पब्लिश कर दिया था।'
एक्ट्रेस ने सुनाय था किस्सा
पुराने इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताता था कि पत्रकार ने अपनी पहचान छिपाई, खुद को पारिवारिक रिश्तेदार बताया और अस्पताल के रजिस्ट्रार से मसाबा का जन्म प्रमाण पत्र हासिल कर लिया। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, 'उन्होंने (प्रीतिश) किसी को भेजा। मैं अपनी बुआ के साथ रह रही थी, तो इसलिए मेरी बुआ गई और उन्होंने आवेदन जमा कर दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद आओ, हम तुम्हें जन्म प्रमाण पत्र देंगे। तो वह एक सप्ताह बाद गई और उन्होंने कहा कि वो तो ले गए आपके कोई रिश्तेदार। संयोग से मैं किसी ऐसे व्यक्ति को जानती था जो उस व्यक्ति को जानता था, उसे पता चला के उसने किसी को भेजा और फिर उसने एक लेख लिखा।