Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने 'एक्स हसबैंड' से रचाई शादी! पति संग Photo शेयर कर फैंस को दिया सरप्राइज

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने 'एक्स हसबैंड' से रचाई शादी! पति संग Photo शेयर कर फैंस को दिया सरप्राइज

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता के बेटी और फेमस फैशन डिजाइनर Masaba Gupta ने तलाक के 4 साल बाद एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी रचाई है। दोनों ने एक प्राइवेट फंक्शन में शादी की है जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jan 27, 2023 12:39 IST, Updated : Jan 27, 2023 13:06 IST
masaba gupta
Image Source : INSTAGRAM/INSTASATTU masaba gupta

भारतीय फैशन दुनिया की जानी मानी फैशन डिजाइनर Masaba Gupta ने तलाक के 4 साल बाद शादी रचा ली है। वेस्टइंडीज के प्रसिद्ध क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards)और भारतीय अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी रचाई है। मसाबा गुप्ता की वेब सीरीज 'मसाबा-मसाबा' के पहले सीजन में सत्यदीप मिश्रा ने उनके पति का किरदार निभाया था। मसाबा की ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद की गई थी, जिसके बाद इसका दूसरा सीजन भी आया था। सत्यदीप मिश्रा और मसाबा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। कई सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुके सत्यदीप मिश्रा एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के एक्स हसबैंड हैं।

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan REVIEWS Pathaan: शाहरुख खान-दीपिका की फिल्म को लेकर क्या बोल गए ऋतिक रोशन, सोशल मीडिया पर चर्चा में है ट्वीट

मसाबा ने पति संग अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'आज मैंने अपने प्यार और दुनिया से शादी रचा ली है। आने वाली जिंदगी में प्यार, शांति, ठहराव और सबसे जरूरी है मुस्कान। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने मुझे कैप्शन चूज करने दिया...यह जिंदगी काफी मजेदार होने जा रही है।' मसाबा के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, ईशा गुप्ता, नेहा शर्मा, आयुष्मान खुराना ने कमेंट सेक्शन में दोनों पर प्यार बरसाया है। मसाबा ने अपने शादी के लिए लाइट पिंक और ग्रीन कलर का लहंगा पहना था तो वहीं सत्यदीप ने मैचिंग लाइट पिंक और ग्रीन शेड की शेरवानी पहनी है।

मसाबा की मां और दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी अपने बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए खास पोस्ट में लिखा, 'आज बेटी की शादी हुई.. दिल में अजीब सी शांति, खुशी, आभार और प्यार उमड़ा है.. दोस्तों आप सबके साथ शेयर कर रही हैं।'

फैशन डिजाइनर Masaba Gupta की पहली शादी मशहूर फिल्म निर्माता मधु मंटेना (Madhu Mantena) से साल 2015 में हुई थी। दोनों ने आपसी सहमति से साल 2019 में तलाक ले लिया था। Madhu Mantena ने 'गजनी' और 'मौसम' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं।

Anupamaa: छोटी अनु को माया ने बता दिया सच, क्या अब उजड़ जाएगी अनुज और अनुपमा की दुनिया!

शहनाज गिल ने यूं मनाया अपना बर्थडे, Video में दिखाई सेलिब्रेशन की झलक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail