Nazim Hasan Rizvi passes away: इन दिनों लगातार बॉलीवुड से दुखद खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब एक और फेमस बॉलीवुड प्रोड्यूसर के निधन की खबर से लोगों को सदमा लगा है। साल 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म 'चोरी चोरी, चुपके चुपके' के निर्माता नाजिम हसन रिजवी का मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक करीबी सहयोगी ने कहा कि अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में कुछ अज्ञात बीमारियों के लिए नाजिम हसन रिजवी को भर्ती कराया गया था। रिजवी ने सोमवार देर रात इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। आगे कहा कि अनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक स्थान पर ले जाया जा रहा है।
Turkey Earthquake: तुर्की की इस फेमस एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार, पोस्ट के जरिए बताए हालात
इन फिल्मों से कमाया नाम
रिजवी ने मजबूर लड़की (1991), आपातकाल (1993), अंगारवादी (1998), अंडरट्रायल (2007), चोरी-चोरी, चुपके-चुपके (2001), हैलो, हम लल्लन बोल रहे हैं (2010) अन्य जैसी फिल्में बनाईं थी।
Gadar 2 Trailer: 'बिग बॉस 16' फिनाले में लॉन्च होगा सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म का ट्रेलर?