Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Nayanthara-Vignesh Shivan की शादी में Covid को मात देकर पहुंचे Shah Rukh Khan

Nayanthara-Vignesh Shivan की शादी में Covid को मात देकर पहुंचे Shah Rukh Khan

नयनतारा और विग्नेश शिवन आज (9 जून) चेन्नई के महाबलिपुरम के एक लग्जरी रिजॉर्ट में शादी के पवित्र बंधन बंधने जा रहे हैं। शादी में शामिल होने के लिए सेलेब्स महाबलिपुरम पहुंच चुके हैं।

Written by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : June 09, 2022 11:24 IST
Nayanthara-Vignesh Shivan wedding
Image Source : INSTAGRAM/ TWITTER Nayanthara-Vignesh Shivan wedding

Highlights

  • नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी में शामिल होने के लिए सेलेब्स महाबलिपुरम पहुंच चुके हैं।
  • कपल आज (9 जून) चेन्नई के महाबलिपुरम के एक लग्जरी रिजॉर्ट में शादी कर रहे हैं।

Nayanthara-Vignesh Shivan Wedding:  साउथ के पावर कपल नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। कपल आज (9 जून) चेन्नई के महाबलिपुरम के एक लग्जरी रिजॉर्ट में शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। 

शादी में शामिल होने के लिए सेलेब्स महाबलिपुरम पहुंच चुके हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी कपल को आशीर्वाद देने के लिए विवाह स्थल पर पहुंचे। सेलिब्रिटी कपल की एथनिक वेडिंग के लिए रजनीकांत सफेद कुर्ता पायजामा में पहुंचे। 

नयनतारा-विग्नेश की शादी के लिए अभिनेता शाहरुख खान भी पहुंच चुके हैं। शाहरुख की वेडिंग वेन्यू से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें एक्टर काफी हेंडसम लग रहे हैं। शाहरुख, नयनतारा के साथ एटली की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही शाहरुख खान को कोरोना होने की खबर आई थी। लेकिन अब वह कोविड से ठीक हो चुके हैं। 

शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली भी दिखाई दिए। 

नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी में फिल्म निर्माता बोनी कपूर, रजनीकांत, अभिनेता कार्थी, सरथ कुमार, राधिका सरथकुमार के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें - 

TRP: 'अनुपमा' को पछाड़कर इस शो ने पहना नंबर वन का ताज, जानिए आपके पसंदीदा सीरियल का हाल

सलीम और सलमान खान से मुंबई पुलिस ने की पूछताछ, कुछ दिनों पहले मिला था धमकी भरा खत

Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार, क्या दोनों करने वाले हैं शादी?

सामंथा रुथ प्रभु की बरबेरी बिकिनी की कीमत सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement