Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड के इस खान के कायल हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बांधे तारीफों के पुल, बोले- 'उनके साथ काम करना..'

बॉलीवुड के इस खान के कायल हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बांधे तारीफों के पुल, बोले- 'उनके साथ काम करना..'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दम पर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। कई रिजेक्शन्स का सामना करने के बाद आज नवाज उन स्टार्स में गिने जाते हैं, जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता है। लेकिन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के किस स्टार के कायल हैं, इसका खुलासा खुद अभिनेता ने किया है।

Edited By: Priya Shukla
Published : May 16, 2024 15:04 IST, Updated : May 16, 2024 15:04 IST
nawazuddin siddiqui
Image Source : INSTAGRAM नवाजुद्दीन सिद्दीकी.

'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'सेक्रेड गेम्स', 'रमन राघव 2.0', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'द लंचबॉक्स' में अपने काम के लिए मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। नवाजुद्दीन इंडस्ट्री के सबसे मंझे हुए कलाकारों में गिने जाते हैं, जिन्होंने काफी लंबा सफर तय किया है। छोटी-छोटी भूमिकाओं से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं।

आमिर खान के फैन हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ 'सरफरोश' और 'तलाश' में काम करने का अपना अनुभव शेयर किया। हाल ही में फिल्म सरफरोश ने अपनी रिलीज के 25 साल पूरे किए हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन को एक छोटी सी भूमिका में देखा गया था, जब आमिर की पुलिस टीम उनसे पूछताछ करती है। उस दृश्य से बॉलीवुड में अपनी साधारण शुरुआत के साथ नवाज ने आमिर के साथ 'तलाश' में भी काम किया।

सरफरोश-तलाश में साथ किया काम

'सरफरोश' और 'तलाश' के सेट पर अपने अनुभवों को याद करते हुए नवाज ने कहा, "सरफरोश और तलाश दोनों में आमिर के साथ स्क्रीन शेयर करना एक उल्लेखनीय यात्रा रही है। सेट के बाहर भी हमारा बंधन उतना ही मजबूत और आपसी सम्मान से भरा था।"

आमिर के समर्पण के हैं कायल

उन्होंने आगे कहा, "अपनी कला के प्रति आमिर का समर्पण और जुनून वास्तव में प्रेरणादायक है, और हमारी चर्चाएं अक्सर स्क्रिप्ट और दृश्यों से परे होती हैं, हमें सिनेमा पर चर्चा करना पसंद है"।

इन फिल्मों से नवाजुद्दीन ने इंडस्ट्री में बनाई पहचान

इन वर्षों में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का करियर फला-फूला है, जिससे उन्हें प्रशंसा और एक समर्पित प्रशंसक आधार मिला है। उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'बजरंगी भाईजान', 'बदलापुर', 'किक', 'मंटो' और अन्य फिल्मों की सफलता से अपने लिए एक बड़ा प्रशंसक आधार तैयार किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement