Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भड़कीले ग्लैमर और फूहड़ फैशन से दूर रहती है ये स्टारकिड, खूबसूरती में फेल हैं हीरोइन्स, IIM से कर रहीं पढ़ाई

भड़कीले ग्लैमर और फूहड़ फैशन से दूर रहती है ये स्टारकिड, खूबसूरती में फेल हैं हीरोइन्स, IIM से कर रहीं पढ़ाई

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों राजस्थान घूम रही हैं। भड़कीले ग्लैमर और फूहड़ फैशन से दूर रहने के बाद भी नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर हिट हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 15, 2025 10:26 IST, Updated : Jan 15, 2025 10:26 IST
Navya Naveli Nanda
Image Source : INSTAGRAM नव्या नवेली नंदा

बॉलीवुड स्टारकिड्स के लिए ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाना सबसे आसान काम होता है। यहां पारिवारिक रसूख के चलते फिल्में मिलना और फिर पब्लिसिटी के दम पर हिट हो जाने का फॉर्मूला 3 पीढ़ी पुराना हो गया। कई स्टारकिड्स भड़कीले ग्लैमर और फूहड़ फैशन के चलते सुर्खियों में आए और स्टार बन गए। लेकिन बॉलीवुड की एक स्टारकिड ऐसी भी हैं जिन्होंने हमेशा ही भड़कीले ग्लैमर और फूहड़ फैशन से परहेज किया है। इसके बाद भी इनके स्टारडम पर रत्ती भर का फर्की नहीं आया। ये स्टारकिड अपने परिवार की राह को छोड़कर फिल्मी दुनिया की जगह बिजनेस में अपना करियर बना रही हैं। ये स्टारकिड इन दिनों IIM  अहमदाबाद में पढ़ाई कर रही हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की। नव्या नवेली इन दिनों राजस्थान के रण ऑफ कच्छ घूम रही हैं। इस ट्रिप पर नव्या के साथ उनकी दादी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन भी साथ हैं। नव्या ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें नव्या रण ऑफ कच्छ के नजारे एंजॉय कर रही हैं। 

अमेरिका से की है पढ़ाई

बता दें कि नव्या नवेली नंदा के पिता निखिल नंदा भी एक बड़े बिजनेसमैन हैं और उनकी नेटवर्थ हजारों करोड़ में है। नव्या नवेली नंदा भी अपने पिता की तरह बिजनेस में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। नव्या ने अपनी स्कूलिंग लंदन के सेवेनोआक्स स्कूस से अपनी पढ़ाई की थी। इसके बाद फोरधाम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके बाद नव्या ने अपने खुद के कई स्टार्टअप शुरू किए और अच्छे से चलाए। अब नव्या इन दिनों आईआईएम अहमदाबाद से मास्टर्स का कोर्स कर रही हैं। नव्या अक्सर यहां के कैंपस की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों अपने दोस्तों के साथ नव्या ने एक फोटो शेयर की थी। जिसमें नव्या आईआईएम अहमदाबाद के दोस्तों के साथ खड़ी थीं। 

ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं नव्या 

बता दें कि नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड स्टारकिड्स में भी खूब पॉपुलर हैं। सुहाना खान से लेकर जह्नवी कपूर और अनन्या पांडे तक नव्या की अच्छी दोस्त हैं। लेकिन नव्या ने अपने दोस्तों से अलग हटकर अपना करियर बनाने का फैसला लिया है। दादा सुपरस्टार, मामा और मामी भी बॉलीवुड सुपरस्टार होने के बाद नव्या नवेली ने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा। हालांकि नव्या नवेली नंदा के भाई अगस्त्या नंदा भी बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। हालांकि अभी तक अगस्त्या नंदा को कोई खास पहचान नहीं मिली है। लेकिन अगस्त्या अपने दादा की हीरो बनना चाहते हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement