Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. National Film Awards: आज आशा पारेख, अजय देवगन समेत इन फिल्मी हस्तियों को मिला सम्मान

National Film Awards: आज आशा पारेख, अजय देवगन समेत इन फिल्मी हस्तियों को मिला सम्मान

National Film Award: 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस आज दिल्ली में दिए गए। फिल्मी जगत की हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में ये अवॉर्डस दिए गए। इनमें अजय देवगन और आशा पारेख जैसी हस्तियां शामिल हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Sep 30, 2022 12:59 IST, Updated : Dec 14, 2022 23:57 IST
National Film Awards
Image Source : PR National Film Awards

Highlights

  • 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस शुक्रवार को दिल्ली में दिए जाएंगे।
  • फिल्मी जगत की हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में ये अवॉर्डस दिए जाएंगे।

National Film Award: आज 30 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह केंद्र सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। इस पुरस्कार समारोह में इस बार साउथ फिल्मों का बोलबाला रहा है। विजेताओं की सूची में 2020 की फिल्मों के भी नाम शामिल हैं क्योंकि कोरोना की वजह से 2 सालों से नेशनल अवार्ड का आयोजन नहीं किया गया था।

बता दें 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस शुक्रवार को दिल्ली में दिए गए। फिल्मी जगत की हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में ये अवॉर्डस दिए गए। इनमें अजय देवगन और आशा पारेख जैसी हस्तियां शामिल हैं। सभी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने हाथों से सम्मानित किया। 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस की घोषणा इस साल जुलाई में की गई थी।

National Film Award

Image Source : NATIONAL FILM AWARD
National Film Award

National Film Awards

Image Source : PR
National Film Awards

Ponniyin Selvan twitter Review: नेटिजन्स को पसंद आ रही मणिरत्नम की ऐतिहासिक कहानी, यूजर ने कहा- ब्लॉकबस्टर जीत पक्की

इन फिल्मी हस्तियों को मिलेगा सम्मान

1. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - अजय देवगन (तानाजी द अनसंग वॉरियर) 

2. सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म - तुलसीदास जूनियर
3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - अपर्णा बालमुरली (सूरराई पोटरु के लिए)
4. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता - बीजू मेनन (एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
5. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - मलयालम निर्देशक सच्चिदानंदन केआर (अय्यप्पनम कोशियुम)
6. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री - लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम फिल्म के लिए)
7. स्पेशल मेंशन जूरी अवार्ड- बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव
8. सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य - मध्य प्रदेश
9. विशेष उल्लेख राज्य - उत्तराखंड और यूपी
10. सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन पुरस्कार - लॉन्गेस्ट किस
11. सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म - सोरारई पोटरु
12. सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म - तन्हाजी द अनसंग वॉरियर
13. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका महिला - नंचम्मा (अयप्पनम कोशियुम के लिए)
14. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरुष - राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म आई एएम वसंतराव के लिए)
15. सर्वश्रेष्ठ गीत - मनोज मुंतशिर (साइना के लिए)
16. आशा पारेख- दादा साहब फाल्के पुरस्कार

Iran Protest: 'हिजाब विरोध' के सपोर्ट में उतरीं ये सिंगर, स्टेज पर काटे अपने बाल

लॉकडाउन के कारण यह समारोह पहले नहीं हो पाया

गौरतलब है कि ये नेशनल अवॉर्डस 2020 के लिए दिए जाएंगे। कोरोना और फिर लॉकडाउन के कारण यह समारोह पहले नहीं हो पाया था। हर साल यह कार्यक्रम फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा आयोजित किया जाता है। जो कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

Top Bollywood News 30 Sep 2022: दीपिका पादुकोण को अब चाहिए मां का साथ? जानिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement