बॉलीवुड के वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपनी कमाल की एक्टिंग से ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर उनका बयान बवाल मचा रहा है। इस बार वो 'द केरल स्टोरी' को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उनका बयान सिर्फ फिल्म तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने मुसलमानों को लेकर बने नए नजरिये पर बात की। उनका बयान कई सवाल खड़े कर रहा है।
नसीरुद्दीन ने मुस्लमानों को लेकर कही ये बात
नसीरुद्दीन शाह ने हाल में ही एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया। 'द केरल स्टोरी' फिल्म और मुसलमानों के खिलाफ बढ़ती नफरत को लेकर सामने आया एक्टर का बयान तेजी से अब वायरल हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि सत्ताधारी पक्ष एक एजेंडा चला रहा है और ऐसी फिल्मों के जरिए सिर्फ मुस्लमानों के प्रति जहर फैलाया जा रही है। उनका कहना है कि मुस्लमानों के प्रति नफरत एक तरह का फैशन बन गया है।
'द केरल स्टोरी' को बताया प्रोपेगेंडा फिल्म
बातचीत के दौरान नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, 'जी बिल्कुल, ये चिंताजनक है, बेहद ही चिंताजनक समय है। यह पूरी तरह से प्रोपेगेंडा फिल्म है। पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है। सत्ताधारी दल ने बहुत चतुराई से इसका इस्तेमाल किया है। वो सेक्युलर और लोकतंत्र होने की बात करते हैं तो फिर अब हर चीज में धर्म का परिचय क्यों दे रहे हैं?'
चुनाव आयोग पर भी एक्टर ने कही ये बात
एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने इस बातचीत के दौरान आगे कहा कि चुनाव आयोग भी ऐसी चीजों का विरोध नहीं करता। राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी रैलियों में धर्म का खुलकर इस्तेमाल करती हैं। वो कहते हैं, 'अगर कोई मुस्लिम नेता अल्लाह हू अकबर का नाम लेकर वोट अपील कर देता है तो बवाल मच जाता है।'
इस शो में नजर आए थे एक्टर
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जी5 की वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडिड बाय बल्ड' (Taj: Divided By Blood) में नजर आए। उनके शानदार अभिनय की खूब तारीफ हुई।
ये भी पढ़ें:
Shubman Gill की टीम को हारता देख खुशी से झूम उठीं Sara Ali Khan! Video Viral