Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bollywood Gossip: इस अफवाह से परेशान होकर नरगिस ने अभिनेत्री रेखा पर कर दी थी विवादित टिप्पणी

Bollywood Gossip: इस अफवाह से परेशान होकर नरगिस ने अभिनेत्री रेखा पर कर दी थी विवादित टिप्पणी

Rekha: अभिनेत्री नरगिस दत्त ने एक बार रेखा के चरित्र पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि रेखा मर्दों को अपने जाल में फंसाती हैं। उन्हें एक मजबूत आदमी की जरूरत है। एक बार तो नरगिस दत्त ने गुस्से में आकर रेखा को डायन तक कह दिया था।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Oct 06, 2022 12:55 IST, Updated : Oct 08, 2022 6:45 IST
Nargis dutta, rekha
Image Source : IMAGE SOURCE: INSTAGRAM नरगिस दत्त और रेखा

Highlights

  • अभिनेत्री का नाम अभिनेता विनोद मेहरा से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ जुड़ चुका है।
  • रेखा और संजय दत्त ने एक साथ फिल्म 'जमीन आसमान' में काम किया था।
  • अफवाह ये भी थी कि रेखा संजय के नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती हैं।

Bollywood Gossip: बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की जिंदगी में आज भी हर कोई झांकना चाहता है। दरअसल, रेखा की निजी जिंदगी हमेशा से ही रहस्मयी रही है। कोई नहीं जानता कि वो किसके नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती हैं। हालांकि, उन्होंने कई बार कहा है कि उन्हें अच्छा लगता है इसलिए वो सिंदूर लगाती हैं। लेकिन ऐसे अफवाह हमेशा उड़ी रहती है कि रेखा अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं। दरअसल, अमिताभ और रेखा के बीच पनपने प्यार का गवाह हर कोई है। ये अलग बात है कि अभिनेत्री का नाम अभिनेता विनोद मेहरा से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ जुड़ चुका है। आज हम आपको एक ही किस्सा बताने जा रहे हैं जब दिवंगत अभिनेत्री नरगिस ने रेखा को 'डायन' और मर्दों को फंसाने वाला बता दिया था।

इसे भी पढ़ें:Entertainment Top 5 News Today: संजय मिश्रा के बर्थडे से लेकर अमिताभ-अभिषेक के भावुक होने तक, पढ़िए बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें

नरगिस ने कहा था- रेखा को एक मजबूत आदमी की जरूरत है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस ने सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में रेखा पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि रेखा मर्दों को सिग्नल देती थी कि जैसे वह आसानी से मिल सकती हैं। जबकि कुछ लोगों की नजर में वह किसी चुड़ैल से कम नहीं हैं। नरगिस ने आगे कहा था कि मैं रेखा को जानने लगी हूं पर अब मैं उनकी परेशानी को समझ गई हूं। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसे कई बच्चों के साथ काम किया है जिन्हें साइकोलॉजिकल दिक्कते हैं। कुछ लोगों में होती हैं ये समस्या। वह एकदम खोई रहती हैं, उन्हें एक मजबूत आदमी की जरूरत है।'

rekha

Image Source : IMAGE SOURCE: INSTAGRAM
rekha

संजय दत्त के साथ जुड़ चुका था रेखा का नाम

रेखा के प्रति नरगिस के गुस्से के पीछे की असल वजह यह थी कि अभिनेत्री का नाम उनके पति के साथ जुड़ा था। दोनों ने 'ये आग कब बुझेगी' और 'प्राण जाए पर वचन न जाए' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अपनी फिल्मों की वजह से ही दोनों का नाम साथ जुड़ने लगा। रिपोर्ट्स की माने तो नरगिस इसी बात से रेखा से चिढ़ी हुई थी। सुनील दत्त के साथ रेखा का नाम जब जुड़ा तब नरगिस ने अपनी भड़ास निकालते हुए उनके चरित्र पर सवाल खड़ा कर दिया था।

ये भी पढ़ें: Sanjay Mishra Birthday: बिहार के लाल संजय मिश्रा ने कभी ढाबे में बनाया था खाना, आज दर्शकों के हैं चहेते सितारे

बाप के बाद बेटे के साथ इश्क फरमाने की खबर थी सुर्खियों में

 रेखा का नाम संजय दत्त के साथ भी जुड़ चुका है। रेखा और संजय दत्त ने एक साथ फिल्म 'जमीन आसमान' में काम किया था। इसी दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद से ही रेखा-संजय की दोस्ती की कहानी सुर्खियां बटोरने लगी। अफवाह ये भी थी कि रेखा संजय के नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती हैं। दोनों की शादी की खबरें भी आने लगी थी। लेकिन संजय दत्त ने इस खबर का खंडन कर दिया था।

rekha

Image Source : IMAGE SOURCE: INSTAGRAM
रेखा

ससुरालवालों ने रेखा को कहा था डायन/चुड़ैल

रेखा की शादी मुकेश अग्रवाल के साथ हुई थी। हालांकि, दोनों का साथ ज्यादा समय तक नहीं रहा और मुकेश का निधन हो गया। इसके बाद रेखा के सुसरालवालों ने उन्हें 'चुड़ैल' तक कह दिया था। इसका खुलासा उन्होंने अपनी बायोग्राफी में किया था।

ये भी पढ़ें: Vinod Khanna Birthday: जब विनोद खन्ना ने माधुरी दीक्षित के काट लिए थे होंठ, फिल्में छोड़ बन गए थे संन्यासी

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement