बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों को कायल करने वाले 'मिर्जापुर' एक्टर पंकज त्रिपाठी की शादी को लगभग 19 साल हो गए हैं। एक्टर ने अपनी पत्नी मृदुला से 19 साल पहले लव मैरिज की थी। इतने साल बीतने के बाद भी उनकी निजी जिंदगी का संघर्ष आसान नहीं हुआ है। फिल्मों में बड़ा नाम बनने के बाद भी ससुराल में एक्टर की जंग जारी है। जी हां, आज भी एक्टर अपने रिश्ते को स्थापित करने के लिए जूझ रहे हैं। शादी के सालों बाद एक्टर की पत्नी मृदुला ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनकी शादी को उनकी सास (पंकज की मां) आज तक नहीं अपना पाई हैं और यही वजह है कि वो उन्हें भी नहीं अपना सकी हैं।
पंकज की पत्नी का खुलासा
हाल ही में अतुल के पॉडकास्ट में एक्टर की पत्नी ने बताया कि उन्होंने ऐसे समय में प्रेम विवाह किया था जब सामाजिक संरचनाएं इसकी अनुमति नहीं देती थीं। अतुल यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत करते हुए मृदुला ने खुलासा किया कि उन्होंने दोनों पक्षों के परिवारों की आशंकाओं के बावजूद पंकज से शादी की। उन्होंने याद किया कि कैसे वह पहली बार अपने भाई की शादी में अभिनेता से मिली थीं, जो पंकज की बहन से शादी कर रहे थे। मृदुला ने कहा कि जब उनका एक-दूसरे के प्रति स्नेह बढ़ रहा था तो उन्हें डर था कि उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया जाएगा क्योंकि वह एक उच्च सामाजिक प्रतिष्ठा वाले परिवार से थीं।
क्या है लोगों की सोच
उन्होंने बताया, 'यह अभी भी स्वीकार्य नहीं है। हम खून के रिश्तेदार नहीं हैं, लेकिन हमारी संस्कृति में किसी महिला का निम्न स्तर के परिवार में विवाह करना अस्वीकार्य है, जबकि किसी अन्य महिला का विवाह पहले ही उच्च स्तर के परिवार में हो चुका है। और चूंकि मेरी भाभी का विवाह मेरे परिवार में उनके उच्च स्तर के व्यक्ति से हुआ था, इसलिए मेरा विवाह उनके परिवार में नहीं हो सकता था, जिसे निम्न स्तर का माना जाता था।'
कैसे पिता से कही दिल की बात
मृदुला नौवीं कक्षा में थीं और पंकज 11वीं में जब उन्हें पहली बार एक-दूसरे के लिए भावनाएं महसूस हुईं। बाद में जब वह किसी और से शादी करने वाली थी, तब उन्होंने अपने पिता को यह खबर बताने का फैसला किया, जिन्होंने एक आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया दी। उन्हें याद है कि उनके पिता ने कहा था, 'तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? मैं लड़कों की तलाश में समय बर्बाद नहीं करता।' वहीं उनकी मां और भाभी हताश महसूस कर रही थीं।'
सास को आज भी स्वीकार नहीं रिश्ता
मृदुला ने कहा कि सभी को इस रिश्ते को स्वीकार करने में समय लगा, लेकिन मतभेद आज भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा, 'एक तहलका था, एक बवाल था। भाभी खुश नहीं थी, मां खुश नहीं थी। उन्हें इस बात की चिंता थी कि वह मेरा ख्याल कैसे रखेगा, लेकिन धीरे-धीरे वे हमें स्वीकार करने लगे।' पंकज, मृदुला और उनके परिवार उन दिनों से बहुत आगे आ गए हैं। इसी कड़ी में आगे बात करते हुए मृदुला ने अपनी सास का भी जिक्र किया और बताया, 'मेरी सास ने आज तक मुझे स्वीकार नहीं किया है, जिन कारणों से मैंने पहले उल्लेख किया है। वह अभी भी इस अंतर्संबंध से परेशान हैं, लेकिन अब हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं?'