Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Murder Live First Look : शर्मिला मंड्रे के साथ विनय राय-स्टारर 'मर्डर लाइव' का फर्स्ट लुक आउट

Murder Live First Look : शर्मिला मंड्रे के साथ विनय राय-स्टारर 'मर्डर लाइव' का फर्स्ट लुक आउट

Murder Live First Look Out: निर्देशक मुरुगेश की आगामी क्राइम थ्रिलर 'मर्डर लाइव' के निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसमें अभिनेता विनय राय मुख्य भूमिका में हैं।

Reported By : IANS Edited By : Sushma Kumari Published : Sep 18, 2022 21:05 IST, Updated : Sep 18, 2022 21:05 IST
Murder Live First Look Out
Image Source : IANS Murder Live First Look Out

Murder Live First Look Out: निर्देशक मुरुगेश की आगामी क्राइम थ्रिलर 'मर्डर लाइव' के निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसमें अभिनेता विनय राय मुख्य भूमिका में हैं। कन्नड़ अभिनेत्री शर्मिला मंड्रे ने भी फिल्म में भूमिका निभाई है, जिसमें हॉलीवुड अभिनेत्री नाओमी विलो भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगी। फिल्म के बारे में निर्देशक मुरुगेश ने कहा, 'मर्डर लाइव' अंग्रेजी फिल्म 'डॉट कॉम फॉर मर्डर' से प्रेरित है, जिसका निर्देशन निको मस्तोराकिस ने किया है। फिल्म की कहानी एक साइको किलर और चार महिलाओं के बीच की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।' 

अपराध थ्रिलर की शैली में तैयार की गई फिल्म है जिसमें, पटकथा बिल्कुल नई और स्टाइलिश है। पूरी तरह से इंग्लैंड में शूट की गई इस फिल्म को आधुनिक तकनीक का उपयोग कर शूट किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि फिल्म का हीरो कंप्यूटर या इंटरनेट के जरिए दुनिया के किसी भी हिस्से में घुसपैठ कर सकता है और चौंकाने वाली घटनाओं को अंजाम दे सकता है।

निर्देशक ने आगे कहा, 'शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म पर काम, जो अपने अंतिम चरण में है, जोरों पर चल रहा है। एक सिंगल ट्रैक और टीजर जल्द ही रिलीज होने की संभावना है।' 

प्रशांत डी. हितेश मंजूनाथ ने इस फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है, जिसकी छायांकन मिसले ने किया है। संपादन का काम मदन संभाल रहे हैं, जबकि यूके स्थित कंपनी डी क्रिएटिव ने ग्राफिक्स का काम किया है। 'मर्डर लाइव' अपनी तरह की पहली साइको क्राइम थ्रिलर है और इसे डॉट कॉम एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने भारी कीमत पर प्रोड्यूस किया है।

Bigg Boss 2 के विनर ढाबा चलाकर कर रहे हैं गुजारा, इन बड़े सितारों के संग कर चुके हैं काम

Kabzaa Teaser: फिर आई एक धांसू कन्नड़ फिल्म, टीजर देख 'KGF 2' को भूल जाएंगे आप

The Ghost: उम्र में 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए नागार्जुन, VIDEO देख फैंस हुए क्रेजी

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement