Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मुन्ना भाई और सर्किट पहुंचे सलाखों के पीछे, क्या संजय दत्त ने शेयर किया 'Munna Bhai MBBS 3' का पोस्टर!

मुन्ना भाई और सर्किट पहुंचे सलाखों के पीछे, क्या संजय दत्त ने शेयर किया 'Munna Bhai MBBS 3' का पोस्टर!

Sanjay Dutt And Arshad Warsi Film: संजय दत्त ने गुरुवार को एक पोस्टर शेयर करके सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। लोगों को पूरा विश्वास है कि यह Munna Bhai MBBS 3 का पोस्टर है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jan 26, 2023 14:48 IST, Updated : Jan 26, 2023 14:48 IST
Munna Bhai and Circuit in Jail
Image Source : INSTAGRAM_SANJAYDUTT Munna Bhai and Circuit in Jail

Munna Bhai MBBS 3: बॉलीवुड में जहां कई एक्टर और एक्ट्रेस जैसे शाहरुख-काजोल, अजय देवगन-तबू, दीपिका-रणबीर, कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की जोड़ियां मशहूर हैं। लेकिन जब जोड़ी शब्द सामने आता है कि तो इन सबसे अलग एक और जोड़ी लोगों के दिमाग में आती है, वह है मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी, जिसे संजय दत्त और अरशद वारसी ने निभाया था।  आज रिपब्लिक डे के मौके पर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस जोड़ी के पर्दे पर आने का ऐलाप करके तहलका मचा दिया है।  

जेल की सलाखों के पीछे मुन्ना और सर्किट 

संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने के लिए तैयार है। संजय ने अपनी फिल्म को लेकर फैंस के लिए खुशखबरी शेयर की है। एक पोस्टर शेयर किया गया है जिसमें संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी सलाखों के पीछे दिख रही है और दोनों ने कैदियों के कपड़े पहने हुए हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है, '2023 में थिएटर में'। देखिए ये पोस्ट...

फिल्म के नाम को लेकर सस्पेंस

संजय दत्त ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, 'हमारा इंतजार आप सभी से कहीं ज्यादा था लेकिन आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। मैं अपने भाई अरशद वारसी के साथ एक बार फिर बढ़िया फिल्म लेकर आ रहा हूं। आप सभी को ये फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। जुड़े रहिए।' इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धांत सचदेव करेंगे और प्रोड्यूस संजय दत्त करेंगे। 

फैंस ने दे दिया फिल्म को नाम 

आपको बता दें कि कहीं भी फिल्म के नाम को नहीं बताया गया है। लेकिन फैंस कमेंट बॉक्स में इसे 'मुन्ना भाई एमबीबीएस 3' ही बोल रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'मुन्नाभाई एमबीबीएस 3', तो एक ने कहा, 'मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी।' एक फैन ने सवाल किया, 'कौन सी मूवी है बाबा।' 

Pathaan Box Office Collection Day 1: शाहरुख के कमबैक के साथ लौटा बॉलीवुड का गुडलक, ओपनिंग से KGF 2 को चटाई धूल

गौततलब है कि 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में इस जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीता था। फिल्म में संजय दत्त के मुन्ना भाई और और अरशद वारसी के सर्किट के रोल में थे। एक फैन ने लिखा है, 'फिल्म का इंतजार नहीं कर सकते।' साल 2003 में रिलीज हुई 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और साल 2006 में 'लगे रहो मुन्नाभाई' रिलीज हुई थी।  

Republic Day 2023: अक्षय कुमार से लेकर चिरंजीवी तक इन सेलेब्स ने दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, देखिए स्टार्स के ट्वीट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail