Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मुंजया के डायरेक्टर ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, आयुष्मान के साथ दिखेंगी रश्मिका मंदाना

मुंजया के डायरेक्टर ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, आयुष्मान के साथ दिखेंगी रश्मिका मंदाना

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थामा' की शूटिंग शुरू हो गई है। ये फिल्म मुंजया के डायरेक्टर बना रहे हैं। फिल्म अगले साल 2025 में दीपावली पर रिलीज होगी। इसकी शूटिंग शुरू हो गई है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 22, 2024 16:59 IST, Updated : Dec 22, 2024 16:59 IST
Ayushmann khurana
Image Source : INSTAGRAM आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हॉरर कॉमेडी थामा में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इसकी घोषणा 30 अक्टूबर को की गई थी। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि परेश रावल समेत मुख्य कलाकारों ने शूटिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका मंदाना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को मुंजया के डायरेक्टर आदित्य सरपोटदर कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आयुष्मान, रश्मिका और परेश रावल ने 12 दिसंबर को रात के शेड्यूल के साथ शुरुआत की। चित्रा स्टूडियो में परेश के करेक्टर के दिल्ली घर को दर्शाने वाला एक सेट प्रोडक्शन डिजाइनर सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे द्वारा बनाया गया है। तीनों ने इस सेटिंग में अपने इंट्रोडक्शन सीन्स शूट किए हैं। यहां 23 दिसंबर तक फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी। 

जनवरी में दिल्ली में शूट होगी फिल्म

फिल्म के अगले सीन्स की शूटिंग दिल्ली में की जानी है। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। इसके लिए यूनिट जनवरी में दिल्ली में फिर से एकत्रित होगी। राजधानी में एक महीने के प्रवास के बाद यूनिट फरवरी में ऊटी चली जाएगी जब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उनके साथ शामिल होंगे। आदित्य ने ऊटी के जंगलों में लंबी शूटिंग की है, क्योंकि नवाजुद्दीन के किरदार को जंगल में रहते हुए दिखाया गया है। नायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता को कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा ने एक अलग लुक दिया है। थामा दो पृष्ठभूमियों पर आधारित है वर्तमान दिल्ली और अतीत का विजयनगर साम्राज्य।

हॉरर कॉमेडी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें

अक्टूबर में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्टर शेयर किया था। उन्होंने लिखा, 'स्त्री 2', 'मुंज्या' के बाद आयुष्मान खुराना, दिनेश विजन की अगली हॉरर-कॉमेडी 'थामा' में रश्मिका नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल दिवाली 2025 में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना अहम किरदारों में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे कलाकारों को भी इस फिल्म में देखने का मौका मिलने वाला है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement