Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 1960 में रिलीज हुई इस फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह बहाए थे पैसे, 1 गाने की शूटिंग में लगे थे 2 साल

1960 में रिलीज हुई इस फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह बहाए थे पैसे, 1 गाने की शूटिंग में लगे थे 2 साल

हिंदी सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक और आइकॉनिक फिल्म मुगल ए आजम अपने दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। 1960 के दशक में 'मुगल-ए-आजम' के निर्माताओं ने उस दौर में इस फिल्म के एक गाने का सेट बनाने में 15 लाख रुपए खर्च किए थे।

Written By: Priya Shukla
Published : Mar 16, 2025 17:33 IST, Updated : Mar 16, 2025 17:33 IST
Mughal-e-Azam
Image Source : INSTAGRAM मुगल ए आजम

संजय लीला भंसाली की फिल्मों के सेट हमेशा अपनी भव्यता और लागत के कारण चर्चा में रहते हैं। साउथ की कई बड़ी फिल्मों के सेट भी करोड़ों की लागत से तैयार किए जा रहे हैं। एसएस राजामौली की 'बाहुबली' का सेट भी काफी भव्य और महंगा था, लेकिन महंगे और भव्य सेटों का निर्माण भारतीय सिनेमा के उदय के समय से ही चल रहा है। करीब 65 साल पहले जब 'मुगल-ए-आजम' बन रही थी, तब सिर्फ एक गाने की शूटिंग के लिए लाखों रुपये की लागत से शीश महल बनाया गया था। आइए जानते हैं इस महल के निर्माण की कहानी और उस दौर में इसकी धूम के बारे में।

शीश महल का निर्माण और गाने की शूटिंग

1960 में रिलीज हुई ‘मुगल-ए-आजम’ को बनने में 14 साल लगे थे। फिल्म के एक गाने का सेट बनने में दो साल लगे थे। गाना था ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’। गाने में जब अभिनेत्री मधुबाला डांस करती हैं तो महल में लगे सभी शीशों में वह नजर आती हैं, लेकिन इसे फिल्माना आसान नहीं था। एक समय तो यह सीन क्रिएट करना लगभग नामुमकिन हो गया था। हॉलीवुड से भी एक्सपर्ट बुलाए गए, लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया। बात 15 लाख रुपये में बनकर तैयार हुए शीश महल को तोड़ने तक पहुंच गई, लेकिन तब सिनेमैटोग्राफर आरडी माथुर ने इसका हल निकाला। कैमरा लगते ही उसकी लाइट शीशों पर पड़ती, इसे रोकने के लिए रिफ्लेक्टर लगाए गए, लेकिन जब लाइट उन पर पड़ती तो आंखें चौंधिया जातीं और शूटिंग मुश्किल हो जाती फिर मधुबाला को अनारकली के वेश में रंग-बिरंगे शीशों में घूमते हुए देखा गया और यह हिंदी सिनेमा का एक प्रतिष्ठित दृश्य बन गया।

1.5 करोड़ रुपए में बनी थी फिल्म

जब एक गाने का सेट तैयार करने में 15 लाख रुपए खर्च किए गए तो स्वाभाविक है कि फिल्म का बजट करोड़ों में रहा होगा। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। फिल्म में कलाकारों ने जो भी कपड़े पहने थे, वे दिल्ली में सिले गए थे और सूरत में उन पर नक्काशी की गई थी। हैदराबाद में आभूषण, राजस्थान में हथियार और आगरा में जूते बनाए गए थे। फिल्म में 2000 ऊंट और 4000 घोड़े इस्तेमाल किए गए थे। इन सबके चलते फिल्म का बजट 1.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था।

फिल्म का सबसे महंगा गाना

फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ का सबसे महंगा गाना ‘प्यार किया तो डरना क्या’ है। इस गाने को मंजूरी मिलने से पहले 105 बार लिखा गया था। उस समय मिक्सिंग की सुविधा नहीं थी, इसलिए नौशाद ने गाने में गूंज लाने के लिए इसे लता मंगेशकर के साथ स्टूडियो के वॉशरूम में रिकॉर्ड किया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement