Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पोंगल 2025 पर साउथ की ये 5 फिल्में होगी रिलीज, साल के पहले महीने में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

पोंगल 2025 पर साउथ की ये 5 फिल्में होगी रिलीज, साल के पहले महीने में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

इस साल पोंगल के खास मौके पर कई साउथ फिल्में बड़े पर्दे पर आने वाली हैं। हर साल की तरह इस साल भी एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होंगी। यहां देखें 2025 में रिलीज होने वाली इन मूवीज की पूरी लिस्ट...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 04, 2025 20:26 IST, Updated : Jan 04, 2025 20:26 IST
Upcoming South Movies
Image Source : X साउथ की फिल्मों का होगा धमाका

2025 आ गया है और एक के बाद एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। पोंगल और संक्रांति सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। अब इस खास मौके पर तमिल और तेलुगु सिनेमा की कई धामेकदार फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है। जहां राम चरण की 'गेम चेंजर' और वेंकटेश दग्गुबाती की 'संक्रांतिकी वस्तुनाम' तेलुगु सिनेमा से रिलीज हो रही हैं तो वहीं कई तमिल फिल्में भी जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली हैं। यहां उन कुछ बेहतरीन साउथ की मूवीज की लिस्ट दी गई हैं, जिन्हें आप इस साल पोंगल पर देख सकते हैं।

माधा गज राजा

ये फिल्म पोंगल 2013 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 12 साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। विशाल स्टारर एक्शन कॉमेडी फिल्म 'माधा गज राजा' आखिरकार 12 साल के बाद बड़े पर्दे पर आ रही है। सुंदर सी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन और इमोशनल सीन्स  है। ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। विशाल के साथ फिल्म में संथानम, अंजलि, वरलक्ष्मी सरथकुमार, सोनू सूद जैसे स्टार्स भी हैं।

वनंगन
जनवरी 2025 में पोंगल के अवसर पर रिलीज होने वाली साउथ की मोस्ट अवटेडे फिल्मों में से एक अरुण विजय अभिनीत 'वनंगन' होगी। बाला द्वारा निर्देशित यह फिल्म निर्देशक की 2020 में ध्रुव विक्रम अभिनीत डायरेक्ट-ओटीटी रिलीज फिल्म 'वर्मा', 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है। फिल्म में अरुण विजय एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जो बहरा-गूंगा है और अत्याचारों के कारण वह अपराध करने लगता है। पहले फिल्म में सूर्या लीड रोल करने वाले थे, लेकिन अब अरुण विजय नजर आएंगे।

नेसिपपाया
दिवंगत तमिल अभिनेता मुरली के बेटे और अथर्व मुरली के छोटे भाई आकाश मुरली रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'नेसिपपाया' के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 14 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है जो पोंगल 2025 के आस-पास रिलीज होगी। फिल्म को विष्णुवर्धन ने लिखा और निर्देशित किया है जो सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अभिनीत 2021 की ब्लॉकबस्टर बायोपिक 'शेरशाह' के बाद इल फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। आकाश के साथ फिल्म में अदिति शंकर, आर सरथकुमार, खुशबू सुंदर, प्रभु, कल्कि कोचलिन जैसे कलाकार नजर आने वाले में है।

मद्रासकरण
मलयालम अभिनेता शेन निगम तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत फिल्म 'मद्रासकरण' से कर रहे हैं। वली मोहन दास द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो अजनबियों पर बेस्ड है। शेन के साथ फिल्म में कलैयारासन, निहारिका कोनिडेला, ऐश्वर्या दत्ता, करुणास और कई अन्य कलाकार भी नजर आने वाले हैं। सैम सी.एस. 'मद्रासकरण' 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कधालिक्का नेरामिल्लई
जयम रवि और नित्या मेनन तमिल फिल्म 'कधालिक्का नेरामिल्लई' में पहली बार रोमांटिक जोड़ी के रूप में साथ काम कर रहे हैं। किरुथिगा उदयनिधि द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जो श्रुति नाम की एक युवती के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो यह नहीं मानती कि एक आदर्श जीवन के लिए आपको प्यार, शादी और बच्चों की जरूरत होती है। यह फिल्म 14 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। इसमें योगी बाबू, विनय राय, जॉन कोकेन, लाल और अन्य जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement