Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. MTV Hustle 03 Represent के विनर बने उदय पांधी, 18 साल की उम्र में दिखाया जलवा, मिला इतना कैश प्राइज

MTV Hustle 03 Represent के विनर बने उदय पांधी, 18 साल की उम्र में दिखाया जलवा, मिला इतना कैश प्राइज

एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट की ट्रॉफी दिल्ली के रैपर उदय पांधी ने जीती है। 100 आरबीएच उर्फ ​​सौरभ अभ्यंकर पहले रनर-अप रहे। एमटीवी हसल 03 के ग्रैंड फिनाले में 6 रैपर फाइनलिस्ट थे। वहीं 18 साल की उम्र में दिल्ली के रैपर उदय पांधी ने बाजी मार हसल 03 के विनर बन गए।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 24, 2023 21:27 IST, Updated : Dec 24, 2023 21:50 IST
MTV Hustle 03 Represent winner uday pandhi
Image Source : INSTAGRAM रैपर उदय पांधी बने हसल 03 के विनर

भारत का रैप रियलिटी टीवी शो 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' को आज तीन महीने बाद विनर मिल चुका है। 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' की ट्रॉफी दिल्ली के उदय पांधी ने जीती है। डी एमसी डायनामाइट्स चैंपियन ने अपने रैप सॉन्ग से सभी का दिल जीत लिया। एमटीवी हसल के इस सीजन में उदय की परफॉर्मेंस ने शो में तहलका मचा दिया है। वहीं सबसे खास बात की 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' के विनर उदय पांधी केवल 18 साल के है। उदय पांधी ने सोशल मीडिया पर अपने देसी हिप-हॉप से सनसनी मचा रखी है। उदय पांधी को ट्रॉफी के अलावा 10 लाख का कैश प्राइज के साथ साथ ढाई लाख की स्पॉन्सर्ड चीजें इनाम में मिली हैं। 

एमटीवी हसल 03 का विनर

'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' के विनर 18 साल के दिल्ली के रैपर उदय पांधी हैं। 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' के ग्रैंड फिनाले में उदय को बासिक और 100 आरबीएच ने जबरदस्त टक्कर दी। बासिक को फर्स्ट रनर अप तो वहीं 100 आरबीएच को सेकंड रनर अप घोषित किया गया। ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए 6 फाइनलिस्ट में से 100 आरबीएच को हसल का सेकंड रनर अप घोषित कर दिया गया। 

यहां देखें वीडियो-

उदय पांधी ने अपनी जीत पर कहा

जीत से उत्साहित उदय पांधी ने कहा, 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट एक मंच से कहीं अधिक रहा है... यह सीखने, कड़ी मेहनत और प्रयोग का एक अविश्वसनीय मौका मिला है। मैं इस शो का हिस्सा बन भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, जिसने मुझे आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया और एक कलाकार के रूप में मुझे लोगों के सामने पेश किया। मेरे स्क्वाड बॉस, डी एमसी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। इस ट्रॉफी को जीतना एक सपने जैसा है और मैं इस सम्मान से अभिभूत हूं।'

बादशाह ने उदय के बारे में की बात

उदय की जीत के बारे में बात करते हुए बादशाह ने कहा, 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट पर हमें हीरे मिले हैं। मैं उदय को जीतते हुए देखकर सचमुच खुश हूं, वह इस उपाधि का हकदार है। मुझे इस मंच की शोभा बढ़ाने वाले प्रत्येक प्रतियोगी पर गर्व है और मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं एक बार फिर एमटीवी हसल के साथ काम करके बेहद खुश हूं। आशा करता हूं जो भारत में उभरते हिप-हॉप के कौशल को निखारने में लगे उन्हें भी मौका मिले।'

डी एमसी अपने स्क्वाड सदस्य के शो जीतने पर

इस जीत से रोमांचित डी एमसी ने कहा, 'मुझे उदय पर बहुत गर्व है और मैं बेहद खुश हूं कि मेरी टीम जीत गई! मुझे लगता है कि वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं! मैंने हमेशा उनकी विनम्रता, प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और जुनून पर विश्वास किया है। उदय बहुत अच्छा गाता है।' 'एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट' का प्रीमियर 21 अक्टूबर, 2023 को हुआ।

ये भी पढ़ें:

अरबाज खान-शौरा खान को रवीना टंडन ने दी शादी की बधाई, शेयर किया डांस वीडियो

अरबाज खान की शादी में पहुंचे सलमान खान, भाईजान के लुक ने जीता फैंस का दिल

प्रभास की 'सालार' ने दो दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर की धुंआधार कमाई, 295 करोड़ का किया आंकड़ा पार

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail