Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना की चपेट में आईं मृणाल ठाकुर, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आईं मृणाल ठाकुर, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

मृणाल फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो शाहिद कपूर अभिनीत एक स्पोर्ट्स ड्रामा है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 01, 2022 19:10 IST
Mrunal Thakur
Image Source : INSTAGRAM/ MRUNALTHAKUR Mrunal Thakur

Highlights

  • मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म जर्सी के प्रमोशन में बिजी थीं।
  • इस फिल्म में शाहिद कपूर भी भूमिका में हैं।
  • इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है।

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी कोविड से संक्रमित हो गई हैं। फिहलाल, उनमें हल्के लक्षण हैं। मृणाल ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह खबर साझा की। उन्होंने लिखा, "मैं कोविड से संक्रमित हो गई हूं।"

"मुझे कोविड के हल्के लक्षण हैं, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं अपने डॉक्टर और स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं।"

Mrunal Thakur

Image Source : INSTAGRAM/ MRUNALTHAKUR
Mrunal Thakur

"यदि आप मेरे संपर्क में आये हैं, तो आपसे अनुरोध है कि कृपया तुरंत टेस्ट करवाएं। सभी सुरक्षित रहें।"

मृणाल फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो शाहिद कपूर अभिनीत एक स्पोर्ट्स ड्रामा है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट पर आशंकाओं के कारण नागरिक प्रतिबंध फिर से लगाए जाने के बाद फिल्म की रिलीज की तारीख स्थगित कर दी गई है।

31 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म एक मध्यम आयु वर्ग के क्रिकेटर की कहानी बताती है, जो अपने बेटे के ख्वाहिश पूरी करने के लिए खेल में वापसी करता है।

गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित, यह इसी नाम की 2019 की तेलुगु फिल्म की रीमेक है।

इनपुट - आईएएनएस

अंगड़ाई लेते हुए मलाइका अरोड़ा ने किया नए साल का स्वागत, वीडियो देखकर कह उठेंगे क्या अदा!

शर्मीले रणबीर कपूर ने भरी महफिल में ये क्या कर डाला, आलिया को कहा 'पटाखा'​

गायत्री मंत्र के जरिए अक्षय कुमार ने की नए साल की शुरुआत, देखें वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail