बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा दिखा चुकी मृणाल ठाकुर अपने एक एडिटेड वीडियो की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। टेलीविजन स्क्रीन पर अपना दमखम दिखाने के बाद, उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। 'जर्सी', 'सीता रामम' और 'हाय नन्ना' जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभा कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। हाल ही में दिवाली के मौके पर इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स मृणाल ठाकुर के साथ दिवाली मनाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान तब खींचा जब उन्होंने एक प्रशंसक को सोशल मीडिया पर फटकार लगाई।
खरी खोटी सुनाने के बाद की तारीफ की
मृणाल ठाकुर की सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तस्वीर को इस तरह से फोटोशॉप किया कि ऐसा लग रहा था कि एक्ट्रेस और वह एक साथ दिवाली मना रहे हैं। इस एडिटेड फोटो में वह व्यक्ति मृणाल के साथ पटाखे जलाता हुआ दिखाई दे रहा है, उसने 'सीता रामम' फेम को बांहों में जकड़ के रखा हुआ है। प्रशंसक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'दिवाली फोटो एडिटिंग। बॉलीवुड अभिनेत्री का फोटोशूट।' हालांकि, यह वीडियो एडिटेड था, जिस पर पहले तो एक्ट्रेस भड़कीं और कमेंट करते हुए उस व्यक्ति की फटकार लगाई थी। वहीं अब, मृणाल ठाकुर उसकी तारीफ करते नजर आ रही हैं।
बच्चे की जान लोगे क्या
मृणाल ठाकुर ने कुछ ही घंटे बाद अपना कमेंट डिलीट कर दिया और फिर मजाकिया अंदाज में तंज कसा। विवाद शुरू होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर ये फोटोशूट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आशा है कि आप एक दिन अच्छी फिल्में भी एडिट करेंगे! शुभकामनाएं, हैप्पी दिवाली।' वहीं अब, मृणाल ठाकुर ने सफाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती है, 'दोस्तों, आप लोग बच्चे की जान लोगे क्या? मैंने वो कमेंट ऐसे कर दिया था।'
मृणाल ठाकुर ने फोटोशॉप विवाद पर दी सफाई
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'पहले जब मैंने देखा मैं खुश हुई चलो किसी और के साथ ना सही इनके साथ ही मैं दिवाली तो सेलिब्रेट कर रही हूं! फिर मैंने उसका पेज खोला और फिर मैंने देखा कि उन्होंने हर एक्ट्रेस के साथ अपना वीडियो एडिट किया है! मेरा दिल टूट गया! लेकिन सच में वो बहुत अच्छी एडिटिंग करते हैं और मैं प्रार्थना करती हूं कि वह अपनी कला का उपयोग सही चीजों के लिए करें! उसे बुरा-भला मत कहो। शायद उसका इरादा बुरा नहीं था।'