रश्मिका मंदाना इस समय अपने एक मॉर्फ्ड वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई है, जिसे AI के जरिए बनाया गया। वीडियो में देखा गया है कि एक महिला लिफ्ट में एंट्री लेती है, जिसका चेहरा हूबहू रश्मिका जैसा है। उस महिला के चेहरे को AI के डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से बिल्कुल रश्मिका जैसा बना दिया गया है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। फैंस इस वीडियो को लेकर बेहद नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं बीते दिन अमिताभ बच्चन ने भी इसपर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए वीडियो की सच्चाई बताई थी और इसपर लीगल एक्शन लेने की गुहार लगाई थी।
रश्मिका मंदाना के सपोर्ट में आई मृणाल ठाकुर
वहीं रश्मिका मंदाना ने भी बीते दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने इस फेक वीडियो को लेकर साइबर सेल से मदद मांगी। वहीं अब रश्मिका के सपोर्ट में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर उतरी हैं। मृणाल ने सोशल मीडिया पर कहा है कि ऐसा कई बार हो चुका है, लेकिन लोग इस बारे में बात नहीं करते हैं।
मृणाल ठाकुर का पोस्ट
मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रश्मिका मंदाना का सपोर्ट करते हुए लिखा, 'ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो इस तरह की हरकत करते हैं। इससे पता चलता है कि इन लोगों में थोड़ा सा भी दिमाग नहीं बचा है। इस मुद्दे पर बोलने के लिए आपको धन्यवाद रश्मिका मंदाना। हमने पहले भी इसकी झलक देखी है, लेकिन हम में से कई लोगों ने चुप रहना ही बेहतर समझा।'
AI के डीपफेक टेक्नोलॉजी पर मृणाल ठाकुर ने कही ये बात
मृणाल ठाकुर ने आगे कहा, 'इंटरनेट पर हर दिन ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें अनुचित शारीरिक अंगों को जूम किया जाता है।एक कम्युनिटी और एक समाज के रूप में हम कहां जा रहे हैं? हम एक्ट्रेसेज लाइमलाइट में हो सकते हैं लेकिन आखिर में हम भी इंसान ही हैं। हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? चुप मत रहिए अब वक्त आ गया है इसपर बात करने का।'
ये भी पढ़ें-
सारा अली खान ने दिखाया अपना ट्रांसफॉर्मेशन, बताया कैसे दो हफ्ते में किया अपना वजन कम