Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bhai Dooj 2024: फिल्मी दुनिया के ये हैं मशहूर स्टाइलिश सिबलिंग्स, जिनकी बॉन्डिंग भी है लाजवाब

Bhai Dooj 2024: फिल्मी दुनिया के ये हैं मशहूर स्टाइलिश सिबलिंग्स, जिनकी बॉन्डिंग भी है लाजवाब

बी-टाउन के सबसे मशहूर सिब्लिंग्स में से एक सुहाना, आर्यन और अबराम खान के अलावा कई सिबलिंग अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी जाने जाते हैं। आज भैया दूज 2024 के मौके पर हम बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ पॉवरफुल भाई-बहन की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 03, 2024 6:15 IST, Updated : Nov 03, 2024 9:24 IST
Bhai Dhooj in Bollywood Style
Image Source : INSTAGRAM बॉलीवुड के स्टाइलिश सिबलिंग्स

इस साल भैया दूज का त्यौहार 3 नवंबर को मनाया जाएगा। इस खास दिन पर बॉलीवुड के भाई-बहन अपनी खास बॉन्ड का जश्न साथ में मनाते हैं और तस्वीरें शेयर कर अपने खूबसूरत पलों की झलक दिखाते हैं। बी-टाउन सिबलिंग्स हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इंडस्ट्री में कई सिब्लिंग्स ऐसे भी है जो एक-दूसरे के साथ बहुत स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं और एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं। इस लिस्ट में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान से लेकर जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर की क्लासी और बेहद स्टाइलिश जोड़ी शामिल है।

सारा और इब्राहिम अली खान एक-दूसरे के साथ बहुत प्यारी बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद वक्त मिलते ही वेकेशन मनाने निकल जाते हैं। सारा अली, इब्राहिम के अलावा जेह और तैमूर संग भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं।

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और बेटा अहान शेट्टी भी बॉलीवुड की स्टाइलिश भाई-बहन की जोड़ियों में से हैं। अथिया बॉलीवुड जहां में एंट्री कर चुकी हैं वहीं उनके भाई अहान बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं।

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर और बेटी कृष्णा श्रॉफ बॉलीवुड के स्टाइलिश भाई-बहन होने के साथ-साथ सबसे फिट सिबलिंग्स भी हैं। भाई-बहन की यह जोड़ी अक्सर अपने फैंस को अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फिट रहने के लिए टिप्स देती है।

सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित सिबलिंग्स में से एक हैं। तीनों की बॉन्डिंग अक्सर फोटोज में देखने को मिलती रहती है। इवेंट और पार्टी में खान सिबलिंग्स का एक अलग ही स्टाइल देखने को मिलता है।

इस लिस्ट में कियारा आडवाणी और उनके छोटे भाई मिशेल भी शामिल हैं जो एक-दूसरे के साथ बहुत खास बॉन्ड भी शेयर करते हैं। कियारा के भाई मिशेल म्यूजिक में करियर बनाने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे।

दिवंगत श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर भी अपने भाई अर्जुन कपूर संग बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे के साथ स्टाइलिश फोटोशूट शेयर करते रहते हैं।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement