नए साल पर कपूर और भट्ट फैमिली की वेकेशन की काफी चर्चा रही। इस मौके पर दोनों परिवार के सदस्य एक साथ छुट्टियां मनाने के लिए थाइलैंड गए थे। दोनों परिवारों ने साथ मिलकर खूब मस्ती की और इसकी झलकियां भी अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं। आलिया भट्ट, नीतू कपूर और सोनी राजदान के बाद अब शाहीन भट्ट ने भी इस वेकेशन की कई झलकियां फैंस के साथ साझा कर दी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबे पोस्ट में कई अतरंगी झलक लोगों को दिखाई हैं। शाहीन भट्ट की इन तस्वीरों में छोटी राहा, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ ही परिवार के बाकी लोगों की तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं। खूबसूरत तस्वीरें दिखाने से पहले आपको बताते हैं कि राहा कपूर की मौसी ने इन तस्वीरों को क्या कैप्शन दिया है।
शाहीन ने कही ये बात
लेखक और प्रोड्यूसर शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर थाइलैंड वेकेशन की कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में नील गैमन की लिखी हुई पंक्तियां लिखीं, 'मुझे उम्मीद है कि आपका साल शानदार रहेगा, आप खतरनाक और बिल्कुल हटके वाले सपने देखेंगे, आप कुछ ऐसा बनाएंगे जो आपके बनने से पहले अस्तित्व में नहीं था, लोग आपसे प्यार करेंगे और आपको पसंद करेंगे और बदले में आपको प्यार करने वाले और पसंद करने वाले लोग मिलेंगे। और सबसे महत्वपूर्ण बात (क्योंकि मुझे लगता है कि दुनिया में अभी और अधिक दयालुता और अधिक बुद्धिमत्ता होनी चाहिए) कि जब आपको जरूरत होगी, तो आप बुद्धिमान बनेंगे और आप हमेशा दयालु रहेंगे।'
यहां देखें तस्वीरें
तस्वीरों में दिखीं खूबसूरत झलकियां
पहली ही तस्वीर शाहीन भट्ट ने अपनी बहन आलिया भट्ट के साथा साझा की। इसके बाद उन्होंने ढलते सूरज के साथ समंदर का वीडियो साझा किया। इसके अलावा उन्होंने अपनी भी एक एकल खूबसूरत सेल्फी साझा की, जिसमें वो कानों में सफेद फूल लगाई नजर आईं। मामा सोनी राजदान और बहन आलिया के साथ बीते वक्त की झलकियों के बाद उन्होंने अपने पैनकेक वाले नाश्ते की भी झलक दिखाई। बीच के कई खूबसूरत नजारों के बाद उन्होंने एक फैमिली फोटो साझा की, जिसमें वेकेशन पर गया पूरा ग्रुप साथ नजर आया। इस तस्वीर में सबसे ज्यादा राहा ने लोगों का ध्यान खींचा। वो बड़े ही गौर से अचरज के साथ कुछ देखती नजर आईं। रणबीर उनको गोद में लिए उनकी मासूमियत को निहारते दिखे। बाप-बेटी की इस जोड़ी से नजरें हटा पाना मुश्किल है। इसके बाद ही शाहीन ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें कई बंदर समंदर में तैरते दिखे। आखिर में उन्होंने अपने करीबी दोस्त के साथ एक कोजी फोटो भी साझा की है।
लोगों के रिएक्शन
इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन आने लगे हैं। आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान भी इस पर कमेंट करने से नहीं चूकी हैं। उन्होंने लिखा, 'सोच समझकर शेयर की गईं तस्वीरें... नए साल का अच्छा आगाज।' इसके अलावा एक शख्स ने लिखा कि आखिरी तस्वीर में शाहीन किसके साथ दिख रही हैं। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि लगता है शाहीन को प्यार मिल ही गया। वहीं एक तीसरे शख्स ने लिखा कि शाहीन के साथ दिख रहा शख्स कहीं अयान मुखर्जी तो नहीं है। फिलहाल अब पूरा परिवार वेकेशन से लौट आया है। बीते दिन ही रणबीर-आलिया को राहा के साथ वापसी करते एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।