Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. महाकुंभ में बंधेगा सुरों का समां, शंकर महादेवन से लेकर कैलाश खेर की गूंजेगी आवाज, मंत्रालय ने बताई पूरी लिस्ट

महाकुंभ में बंधेगा सुरों का समां, शंकर महादेवन से लेकर कैलाश खेर की गूंजेगी आवाज, मंत्रालय ने बताई पूरी लिस्ट

महाकुंभ के शुभारंभ में अब केवल 3 दिनों का समय बचा है। ऐसे में प्रयागराज में पुलिस प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। कल्चरल मिनिस्ट्री ने गुरुवार को बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स सिंगर्स की लिस्ट जारी कर दी है जो यहां अपनी आवाज का समां बांधने वाले हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 10, 2025 8:36 IST, Updated : Jan 10, 2025 10:02 IST
Shankar Mahadevan
Image Source : INSTAGRAM कैलाश खेर और शंकर महादेवन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पावन शहर प्रयागराज में इन दिनों चहल-पहल है। यहां महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। इस महाकुंभ की शुरुआत में महज 3 दिन बचे हैं और 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। 14 जनवरी को यहां पहली शाही स्नान होना है। इस महाकुंभ की हलचल में बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर्स भी अपने सुरों का समां बांधने वाले हैं। शंकर महादेवन से लेकर कैलाश खेर और मोहित चौहान जैसे बॉलीवुड सिंगर्स यहां अपनी आवाजों से लोगों का मन मोहने का प्रयास करेंगे। कल्चरल मिनिस्ट्री ने बीते रोज पूरे सिंगर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मोहित चौहान, शंकर महादेवन और कैलाश खेर जैसे दिग्गज सिंगर्स शामिल होने वाले हैं।

उत्सव की शुरुआत पहले दिन शंकर महादेवन के प्रदर्शन से होगी। वहीं, अंतिम दिन मोहित चौहान अपने भावपूर्ण संगीत के साथ कार्यक्रम का समापन करेंगे। पूरे महाकुंभ के दौरान कैलाश खेर, शान मुखर्जी, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ, ऋषभ रिखीराम शर्मा, शोवना नारायण, डॉ. एल सुब्रमण्यम, बिक्रम घोष, मालिनी अवस्थी और कई अन्य सहित कई प्रशंसित गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कहा कि इन आयोजनों का मकसद भक्तों के लिए एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला आध्यात्मिक वातावरण तैयार करना है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न अखाड़ों का दौरा किया और साधुओं से मुलाकात की। अपने दौरे के दौरान सीएम ने संगम घाट इलाके में 'निषादराज' क्रूज की भी सवारी की और तैयारियों का जायजा लिया। दौरे के दौरान उनके साथ अधिकारी भी थे।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा महाकुंभ

इससे पहले सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रशासन ने 125 एम्बुलेंस तैनात की हैं जो 15 उन्नत जीवन समर्थन (एएसएल) प्रणालियों से लैस हैं। ये एंबुलेंस आपात स्थिति के मामले में बुनियादी जीवन समर्थन प्रदान करती हैं। पाठक ने कहा, 'एक सौ पच्चीस रोड एम्बुलेंस को 15 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) से सुसज्जित किया गया है। इसके अतिरिक्त एयर एम्बुलेंस और सात नदी एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं। सात नदी एम्बुलेंस में से आप उनमें से एक को तैनात होते हुए देखेंगे आज और बाकी लोग कल से तैनात रहेंगे। सरकार ने किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए उचित व्यवस्था की है।' पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज तरुण गाबा ने बुधवार को कहा कि सामूहिक धार्मिक आयोजन में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 7-स्तरीय सुरक्षा योजना लागू की जा रही है। 

7 लेयर्स में तैनात रहेगा सुरक्षा बल

तरुण गाबा ने कहा, 'महाकुंभ 2025 मानवता का सबसे बड़ा जमावड़ा है। हम यहां अच्छी व्यवस्थाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और महाकुंभ उत्सव को बहुत ही सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाया जाना चाहिए। हम यहां अभेद और अचूक सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। हमने एक योजना लागू की है। 7-लेयर सुरक्षा योजना जिसमें लोगों की जांच की जाएगी और विभिन्न स्तरों पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जाएगी, हम राज्य और केंद्र एजेंसियों सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ भी समन्वय कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हम एआई-सक्षम कैमरों का उपयोग करने का भी प्रयास कर रहे हैं और कुल 2700 कैमरों का उपयोग कर रहे हैं। और हम महाकुंभ के सुरक्षित समापन को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।' 12 साल बाद महाकुंभ मनाया जा रहा है और इस आयोजन में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। महाकुंभ के दौरान, श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर इकट्ठा होंगे। ऐसा माना जाता है कि इससे पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष मिलता है। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा। कुंभ का मुख्य स्नान अनुष्ठान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement