Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मोहनलाल ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'थुडारम' बनी चौथी सबसे बड़ी मलयालम ओपनर

मोहनलाल ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'थुडारम' बनी चौथी सबसे बड़ी मलयालम ओपनर

मोहनलाल की फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। ये चौथी सबसे बड़ी मलयालम ओपनर बन गई है। 'थुडारम' ने भारत में भी धमाकेदार शुरुआत की। 'एल 2 एम्पुरान' के बाद अब मोहनलाल फिर से छा गए हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 27, 2025 07:35 pm IST, Updated : Apr 27, 2025 07:38 pm IST
Mohanlal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मोहनलाल

मोहनलाल की हालिया रिलीज 'थुडारम' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पारिवारिक ड्रामा के तौर पर पेश की गई, थरुन मूर्ति द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है। मलयालम फिल्म ने विदेशी बाजारों में धमाकेदार शुरुआत की है जो मोहनलाल की सबसे अच्छी ओपनर फिल्मों में से एक बन गई है। 'थुडारम' ने अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपने पहले दिन 1.25 मिलियन अमरीकी डॉलर से ज्यादा की कमाई की। यह फिल्म विदेशी क्षेत्रों में मलयालम सिनेमा की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई। दिलचस्प बात यह है कि इस पारिवारिक ड्रामा ने विदेशों में मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लूसिफर' (2019) के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया।

विदेशों में थुडारम का बजा डंका

मलयालम सिनेमा की टॉप 6 सबसे बड़ी विदेशी ओपनर में से पांच फिल्में भी धूम मचा चुकी हैं। किसी भी भारतीय अभिनेता के लिए यह एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड है। जबकि 'एल2 एम्पुरान' 5.01 मिलियन अमरीकी डॉलर की ऐतिहासिक ओपनिंग के साथ पहले स्थान पर है, वहीं दूसरा स्थान 'मरक्कर' (1.66 मिलियन अमरीकी डॉलर, पूर्वावलोकन सहित) ने हासिल किया है। तीसरा स्थान डीक्यू सलमान की 'कुरुप' ने हासिल किया है, जिसने 1.62 मिलियन अमरीकी डॉलर की ओपनिंग की। बता दें कि इस लिस्ट में मोहनलाल की नई फिल्म 'थुडारम' चौथा स्थान पर है। इसके अलावा, पांचवां पर 'लूसिफेर' और छठा स्थान पर 'ओडियन' है। यहां देखें पूरी लिस्ट-

विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इन मलयालम फिल्मों ने किया था धांसू ओपनिंग कलेक्शन

  • एल2 एम्पुरान: 5.01 मिलियन अमरीकी डॉलर
  • मरक्कर- लॉयन ऑफ द अरेबियन सी: 1.66 मिलियन अमरीकी डॉलर
  • कुरुप: 1.62 मिलियन अमरीकी डॉलर 
  • थुडारम: 1.25 मिलियन अमरीकी डॉलर
  • लूसिफेर: 1.16 मिलियन अमरीकी डॉलर
  • ओडियन: 1.16 मिलियन अमरीकी डॉलर

मोहनलाल की नई फिल्म ने मचाया तहलका

25 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'थुडारम' ने थिएटर्स में एक बार फिर तहलका मचा दिया। थारुण मूर्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल, अर्जुन अशोकन और शोभना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है जो एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के इर्द-गिर्द घूमती है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement