Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 25 साल पूरे होने पर फिर से रिलीज होगी ये सुपरहिट फिल्म? जिमी शेरगिल ने बताई सच्चाई

25 साल पूरे होने पर फिर से रिलीज होगी ये सुपरहिट फिल्म? जिमी शेरगिल ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल इन दिनों अपनी सीरीज 'सिकंदर का मुकद्दर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जिमी शेरगिल ने इसी मौके पर अपनी फिल्म 'मोहब्बतें' के री-रिलीज को लेकर भी बात की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 29, 2024 14:55 IST, Updated : Nov 29, 2024 14:55 IST
Jimy Shergil
Image Source : INSTAGRAM जिमी शेरगिल

शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' हिंदी सिनेमा की पॉपुलर क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। साल 2000 में रिलीज हुई यह फिल्म अपनी दमदार कहानी, बेहतरीन गानों और दिल छू जाने वाली लवस्टोरी के कारण 90 के दशक के बच्चों के दिल के बेहद करीब है। बीते कुछ समय से अच्छी और हिट फिल्मों को फिर से रिलीज किए जाने का ट्रेंड शुरू हुआ है। ऐसे में फैन्स को लग रहा है कि मोहब्बतें फिल्म को भी फिर से रिलीज किया जा सकता है। फिल्म में दमदार किरदार निभाने वाले जिमी शेरगिल ने इसको लेकर खुद खुलासा किया है। 

फिल्म री-रिलीज पर क्या बोले जिमी शेरगिल?

एएनआई से बातचीत में जिमी शेरगिल से जब पूछा गया कि क्या वे भी अपनी फिल्म मोहब्बतें फिर से सिनेमाघरों में री-रिलीज कराना चाहते हैं। इसके जवाब में जिमी ने कहा, '25 पे तो करनी ही चाहिए। आज भी, जब भी यह फिल्म टीवी पर आती है तो बच्चे इसे देखते हैं और ऐसी सदाबहार फिल्म का हिस्सा बनना अद्भुत लगता है।' आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और जिमी शेरगिल जैसे कलाकार शामिल थे। यह फिल्म एक प्रतिष्ठित कॉलेज में स्थापित कई प्रेम कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक सख्त प्रिंसिपल के नेतृत्व में प्यार और अनुशासन का टकराव होता है। फिल्म का संगीत चार्टबस्टर था और इसके प्रतिष्ठित संवाद प्रशंसकों को आज भी याद हैं।

अपनी सीरीज का कर रहे प्रमोशन

जिमी शेरगिल जल्द ही अपनी सीरीज 'सिकंदर का मुकद्दर' में नजर आने वाले हैं। जिसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया है, जिसका प्रीमियर 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर हुआ। इस क्राइम थ्रिलर में जिमी के साथ तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी हैं, जो इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं - जो एक मामले का पीछा करने वाला एक दृढ़ पुलिसकर्मी है। जिसने उसे वर्षों तक परेशान किया है। नीरज पांडे के साथ फिर से जुड़ने के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा, 'यह उनके साथ मेरी पांचवीं फिल्म है। उनके साथ काम करना हमेशा खुशी की बात है। हमने स्पेशल 26 और ए वेडनसडे जैसी फिल्में की हैं, और अब सिकंदर का मुगद्दर एक और रोमांचक सहयोग है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement