Modiji Ki Beti: हाल ही में फिल्म 'मोदी जी की बेटी' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। फिल्म के नाम की वजह से यह फिल्म मीडिया में चर्चा का विषय बन गई। आज इस फिल्म की टीम इसके प्रमोशन के लिए मंगलवार को लखनऊ पहुंची थी। वहीं इस फिल्म के निर्देशक एडी सिंह ने ये स्पष्ट किया कि इस फिल्म का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। इस फिल्म की कहानी कॉमेडी, रोमांच से भरपूर है, जिसमें अवनी मोदी के किडनैप किए जाने से लेकर उसके पाकिस्तान पहुंचने और फिर वहां मचे हंगामे जैसी सिचुएशन दिखाई गई हैं।
इस फिल्म का राजनीति से कोई लेना देना नहीं
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडी सिंह ने फिल्म के शीर्षक को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा, ''इस फिल्म का राजनीति से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। यह पूरी तरह से मनोरंजन फिल्म है।" उन्होंने आगे कहा, ''यह मेरी पहली फीचर फिल्म है। कहानी बहुत अनोखी है और हम चाहते हैं कि हर कोई यह फिल्म देखे।"'
Saif Ali Khan Troll: आदिपुरुष में सैफ के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग, गुस्साए लोगों ने कहा - रावण है या खिलजी?’’
अवनी मोदी ने कही बड़ी बात
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अवनी मोदी ने एक सवाल पर कहा, "मोदी जी की बेटी एक वास्तविक घटना पर आधारित है। यह सच है कि मैं मोदी जी की बेटी हूं लेकिन दरअसल पूरे देश की लड़कियां मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की बेटियां हैं। हम आप सभी से फिल्म के लिए समर्थन चाहते हैं।"
फिल्म 'Doctor G' से पूरा हुआ Ayushmann Khurrana का ये बड़ा सपना, BTS वीडियो में किया खुलासा
देखें ट्रेलर:
क्या है फिल्म की कहानी?
ये कहानी एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस की है, जो जर्नलिस्ट द्वारा क्रिएट की गई कंट्रोवर्सी में फंसकर रातों रात मीडिया में मोदी जी की बेटी के नाम से मशहूर हो जाती है। दो मूर्ख आतंकवादी हीरोइन को मोदी जी की बेटी समझ कर उसे किडनैप कर लेते हैं।
अगले महीने रिलीज़ होगी फिल्म
यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 अक्टूबर को रिलीज देगी। इस फिल्म में पितोबश , विक्रम कोच्चर,अवनि मोदी, तरुण खन्ना ने नज़र आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: