बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। आज, 16 जून 1950 को जन्मे मिथुन दादा अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने 1976 में रिलीज हुई मृणाल सेन की फिल्म 'मृगया' से अपने करियर की शुरूआत की, जिस के लिए उन्हें अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। अपने फिल्मी करियर में मिथुन चक्रवर्ती ने खूंखार खलनायक से लेकर रोमांटिक हीरो तक दमदार किरदार निभाए हैं।
विलेन बन छा चुके हैं मिथुन दादा
मिथुन चक्रवर्ती ने उनके करियर में 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है, जो आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। हालांकि, दिग्गज अभिनेता मिथुन की सफलता का रास्ता बहुत संघर्षों से भरा था। इस स्टारडम को पाने के पहले वह मुंबई की सड़कों पर भूखे पेट तक सो चुके हैं। मिथुन चक्रवर्ती 1982 में रिलीज हुई 'डिस्को डांसर' के बाद स्टारडम की बुलंदियों पर पहुंच गए। जिमी के किरदार को निभाते हुए मिथुन ने अपने शानदार डांस मूव्स और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और वह डिस्को डांसर के नाम से बॉलीवुड में मशहूर हो गए। इस फिल्म से वह घर-घर में मशहूर हो गए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती की एक फिल्म ऐसी है जिसमें वह विलेन बने थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय छप्परफाड़ कमाई की थी।
कम बजट में बनी इस फिल्म ने किया था बंपर कलेक्शन
मिथुन चक्रवर्ती ने कई फिल्में बतौर एक्शन और रोमांटिक हीरो बन सुपरहिट कराई हैं, लेकिन 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'जल्लाद' में उन्होंने खूंखार खलनायक बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में मिथुन ने डबल रोल निभाया था और विलेन के किरदार के लिए उन्हें फिल्म फेयर का अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म के बाद मिथुन को विलेन के रोल भी ऑफर होने लगे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करते हुए तहलका मचा दिया था। बता दें कि साल 1995 में ये फिल्म कमाई के मामले में 11वें नंबर पर रही थी। कम बजट में बनी फिल्म 'जल्लाद' ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय 6.61 करोड़ रुपये का बिजनेस कर धमाका कर दिया था।