बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 8 अक्टूबर 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार समारोह के दौरान ही भारत की राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू ने उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया। भारतीय सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड को हासिल कर के मिथुन चक्रवर्ती काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर भी की है। करीब 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके मिथुन चक्रवर्ती को सालों की कड़ी मेहनत और लगातार अपनी कला को निखारने और दर्शकों का दिल जीतने के लिए ये अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड हासिल करने के बाद एक्टर का पहला रिएक्शन भी सामने आ चुका है, जहां उन्होंने कहा कि उनकी तकलीफों को ऊपरवाले ने सूद समेत लौटाया है।
मिथुन ने जाहिर की खुशी
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'क्या बोलूं, अभी तक इसे ठीक से पिया नहीं, मैं अभी भी उसी खुमार में हूं। इतनी बड़ी इज्जत मिली, इसके लिए मैं बस थैंक्यू बोल सकता हूं। जितनी तकलीफें उठाई, भगवान ने शायद मुझे सूद के साथ वापस कर दिया है।' नौजवानों के लिए भी मिथुन चक्रवर्ती ने खास मैसेज दिया है। उन्होंने कहा, 'देखिए सपने तो सभी देखते हैं, मुझे मालूम है बहुत से टैलेंटेड बच्चें हैं, लेकिन पैसों की तंगी है, फिर भी हिम्मत मत हारना, आशा नहीं छोड़ना, सपने देखना नहीं छोड़ना।'
डिस्को डांसर कहे जाने पर कैसा लगता है?
अपकमिंग फिल्मों को लेकर मिथुन चक्रवर्ती बोले, 'मैं कुछ भी प्लान करके नहीं चलता।' डिस्को डांसर कहे जाने पर भी मिथुन चक्रवर्ती ने रिएक्शन दिया और कहा, 'फर्स्ट वीक में फिल्म फ्लॉप कर दी गई थी। लोगों ने कहा कि ये कैसा डांस कर रहा है उंगली ऊपर कर के, लेकिन फिर लोगों को समझ आया और उन्होंने इसे अपनाना शुरू किया और फेज बन गया और ये दौर अभी भी चल रहा है। ये डांस मूव अभी भी चल रहा है, लोग कॉपी करते हैं और विदेश में तो इसकी और ही बात है।'
जब मिला पद्म भूषण
पद्म भूषण को लेकर मिथुन चक्रवर्ती की क्या फीलिंग थी वो भी उन्होंने जाहिर की और बताया कि जब उन्हें नहीं मिला था तो वो कैसा फील करते थे और मिलने के बाद उन्हें कैसा लगा। उन्होंने इस कड़ी में बात करते हुए कहा, 'पद्म भूषण सभी को मिल रहा, मुझे क्यों नहीं मिल रहा है, मुझसे छोटे उम्र के कलाकारों को भी मिल रहा था मुझे लगता था कि बस मुझे क्यों नहीं मिल रहा। फिर मिला तो मुझे भी बहुत अच्छा लगा।