Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. '2 महीने तक मेरे साथ रहो, फिर...' एक्ट्रेस ने खोली इंडस्ट्री की पोल, डायरेक्टर ने काम के बदले की थी ये डिमांड

'2 महीने तक मेरे साथ रहो, फिर...' एक्ट्रेस ने खोली इंडस्ट्री की पोल, डायरेक्टर ने काम के बदले की थी ये डिमांड

अभिनेत्री ने बताया कि एक बार एक डायरेक्टर ने उनसे लीड रोल के बदले में ऐसी डिमांड की थी, जिसे सुनकर वह हैरान रह गई थीं। डायरेक्टर की इस डिमांड ने मीता को बुरी तरह हिलाकर रख दिया था।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 04, 2024 10:25 IST, Updated : Jun 04, 2024 10:25 IST
mita vashisht
Image Source : INSTAGRAM मीता वशिष्ठ ने कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं।

एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं। कई सुपरहिट सीरियल्स से लेकर कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं मीता वशिष्ठ का इस इंडस्ट्री से पहले से कोई नाता नहीं था। यानी अभिनेत्री एक आउटसाइडर हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहतन के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन उनके लिए एय सफर इतना भी आसान नहीं था। 56 साल की एक्ट्रेस ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों पर खुलकर बात की। साथ ही अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर भी खुलकर बात की। अभिनेत्री ने बताया कि एक बार एक डायरेक्टर ने उनसे लीड रोल के बदले में ऐसी डिमांड की थी, जिसे सुनकर वह हैरान रह गई थीं। डायरेक्टर की इस डिमांड ने मीता को बुरी तरह हिलाकर रख दिया था।

मीता वशिष्ठ का चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड हंगामा से बाचीत में मीता वशिष्ठ ने चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया। अभिनेत्री ने कहा- 'साउथ सिनेमा के एक डायरेक्टर ने चेन्नई में मुझसे मुलाकात की। उसने मुझे एक फिल्म में लीड रोल ऑफर किया। उस डायरेक्टर ने जिस एक्ट्रेस के साथ काम किया था, वह साउथ की स्मिता पाटिल जैसी थी। उस समय उन्होंने एक बड़ा अवॉर्ड भी जीता था। उन्होंने मुझे रोल तो ऑफर किया, लेकिन एक शर्त थी। शर्त ये थी कि मुझे उनके साथ दो महीने रहना था। मैंने जवाब में कहा- बकवास, अपना रोल अपने पास रखो और यहां से चले जाओ। इस पर मैंने एक भी बार विचार नहीं किया।'

डायरेक्टर ने 2 महीने साथ रहने को कहा था

मीता ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा- 'उन दिनों मेरी अंग्रेजी ज्यादा अच्छी नहीं थी। पहले तो मुझे लगा कि वह भाषा सिखाने के लिए मुझे 2 महीने चेन्नई में रहने के लिए कह रहे हैं। लेकिन, बाद में उन्होंने साफ किया और कहा कि 'नहीं, तुम्हें मेरे साथ रहना पड़ेगा।' ये सुनते ही जैसे मेरा दिमाग सुन्न पड़ गया। ये एक लीड रोल था, लेकिन फिर भी मैंने इसे करने से साफ-साफ इनकार कर दिया, क्योंकि मुझे वो आदमी पसंद नहीं आया। वह तेलुगु इंडस्ट्री का एक फेमस डायरेक्टर था, जिसकी एक्ट्रेसेस लगातार अवॉर्ड जीत रही थीं, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। मेरे लिए अभिनय एक कला है, यह अद्भुत है क्योंकि मैंने कुछ महान डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। वह भी कई मायनों में मेरी अपनी शर्तों पर।'

ताल, ऊप्स जैसी फिल्मों में किया काम

बता दें, मीता वशिष्ठ इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने 1999 में रिलीज हुई 'ताल' में एक ऐसी महिला का रोल प्ले किया था, जो सिगरेट पीती है। सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस सुपरहिट फिल्म में ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना जहां लीड रोल में थे वहीं अनिल कपूर भी इसमें बेहद अहम रोल में थे। दूसरी तरफ उन्होंने 2003 में रिलीज हुई 'ऊप्स' में मीता बेहद बोल्ड अवतार में दिखाई दी थीं। कई सीरियल्स में मीता ने निगेटिव तो कुछ में पॉजिटिव रोल निभाए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement