Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिरी मिशन पर टॉम क्रूज, 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर रिलीज, चौंका देगा बजट

आखिरी मिशन पर टॉम क्रूज, 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर रिलीज, चौंका देगा बजट

टॉम क्रूज अपने आखिरी मिशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सुपरस्टार की 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर जारी हो गया है, जो इस फ्रेंचाइजी का आठवां और अंतिम भाग है। इस फिल्म का बजट भी काफी चौंकाने वाला है।

Written By: Priya Shukla
Published : Apr 08, 2025 11:22 IST, Updated : Apr 08, 2025 11:22 IST
Tom Cruise
Image Source : INSTAGRAM 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर जारी

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर जारी हो गया है। टॉम क्रूज की ये फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज का संभवतः अंतिम चैप्टर है। मिशन इंपॉसिबल के ट्रेलर ने दुनियाभर के फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है। 2 मिनट 12 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक बार फिर टॉम क्रूज अपने फेमस किरदार इथन हंट के साथ दर्शकों को एंटरटेन करते दिखे। 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर एक्शन, रोमांच और इमोशन्स से भरा है और काफी दमदार है और इसी के साथ-साथ फिल्म का बजट भी चर्चा में बना हुआ है।

'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर रिलीज

'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' ट्रेलर की शुरुआत 1969 की पहली 'मिशन इम्पॉसिबल' के फुटेज के साथ होती है और टॉम क्रूज की इस हिट फ्रेंचाइजी की लंबी यात्रा को दिखाती है। इस ट्रेलर में टॉम क्रूज बाइप्लेन से उड़ान भरते, स्कूबा डाइबिंग करते और हैरान कर देने वाले स्टंट करते देखा जा सकता है और इन हैरतअंगेज स्टंट्स ने अभिनेता के फैंस को भी हैरान कर दिया है।

यहां देखें ट्रेलर

दमदार है ट्रेलर

ट्रेलर के बैकग्राउंड में आवाज भी गूंजती है- 'हमारी जिंदगी किसी एक काम से परिभाषित नहीं की जा सकती। हमारा जीवन हमारे ऑप्शन्स का योग है।' वहीं ट्रेलर के आखिरी में टॉम क्रूज कहते हैं- 'मुझे खुद पर आखिरी बार भरोसा करने की जरूरत है।' ये डायलॉग जहां एक तरफ फैंस को इमोशनल कर रहा है तो साथ ही साथ इस ओर भी संकेत दे रहा है कि ये इस सफल फ्रेंचाइजी का आखिरी चैप्टर हो सकता है। ट्रेलर पर यूजर भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

भारी-भरकम बजट में बनी है 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग'

'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं कुछ इसे इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का आखिरी चैप्टर मानते हुए इसे लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल, साइमन पेग, विंग रेम्स, वैनेसा किर्बी और एंजेला बैसेट जैसे कलाकारों की टोली भी है। फिल्म के बजट की बात करें तो ये फिल्म 3,300 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है। ये फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement