Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Mission Impossible ने चोरी किए शाहरुख की 'पठान' के ये सीन? लोगों ने ट्विटर पर किया हंगामा

Mission Impossible ने चोरी किए शाहरुख की 'पठान' के ये सीन? लोगों ने ट्विटर पर किया हंगामा

टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 का ट्रेलर रिलीज हो गया है इस फिल्म के ट्रेलर में दर्शाए गए एक्शन सीन्स की तुलना शाहरुख खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म पठान से की जा रही है।

Reported By : IANS Written By : Poonam Shukla Published : May 18, 2023 08:10 pm IST, Updated : May 18, 2023 08:10 pm IST
ians- India TV Hindi
Image Source : IANS Mission Impossible ने चोरी किए शाहरुख की 'पठान' के ये सीन

हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' का ट्रेलर काफी चर्चा में है। फैंस इस ट्रेलर की तुलना इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से कर रहे हैं। 'मिशन इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट वन' का हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर को इंटरनेट पर कुछ अजीब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस फिल्म में टॉम क्रूज मुख्य भूमिका में हैं। लोग ट्रेलर के कुछ हिस्सों की तुलना शाहरुख खान स्टारर 'पठान' से कर रहे हैं, जिसने रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Bageshwar Dham पहुंची ये फेमस एक्ट्रेस, सुनाया भजन, सुनकर मग्न हुए धीरेंद्र शास्त्री

एक्शन जॉनर के प्रेमियों के लिए मिशन इम्पॉसिबल 7 का ट्रेलर एक ट्रीट है। इसमें कुछ सीक्वेंस हैं जिसमें क्रूज को एक ऊंची जगह से लटकते हुए दिखाया गया है। एक दूसरे सीन में एक ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होते दिखाया गया है। इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया यूजर्स को भारतीय स्पाई थ्रिलर पठान की याद दिला दी, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अभिनय किया था। ट्रेलर जारी होने के तुरंत बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों फिल्मों की तुलना करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

Pushpa 2 के सेट से लीक हुआ फहाद फासिल का लुक, देखिए कितने बदले दिखे इंस्पेक्टर भंवर सिंह

The Kerala Story: बंगाल में The Kerala Story से हटा बैन, 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस इतनी दूर

एक ट्वीट में कहा गया, कुछ दिनों पहले, मैंने ट्विटर पर लोगों को पठान ट्रेन के सीन का मजाक उड़ाते हुए देखा था जो जैकी चैन के कार्टून से मिलता-जुलता है। लेकिन अब मिशन इम्पॉसिबल में भी इसी तरह के एक्शन सीन हैं, तो कोई कुछ नहीं कहोगे। एक अन्य यूजर ने कहा बॉलीवुड को शाहरुख खान पर गर्व होना चाहिए। एक तीसरे यूजर ने 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का जिक्र करते हुए लिखा आनंद को गर्व होना चाहिए।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement