Highlights
- हरनाज संधू ने 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है।
- हरनाज संधू भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स बनी हैं।
- हरनाज से पहले लारा दत्ता और सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता है।
हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनने वाली हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स के रूप में भारत पहुंच चुकी हैं। 15 दिसंबर को हरनाज संधू मुंबई एयरपोर्ट पहुंची, एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। उनके हाथ में तिरंगा भी नजर आया। इस दौरान हरनाज संधू ने स्फटिक वर्क का रेड गाउन पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 21 साल की हरनाज़ संधू, ने 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और दो दशक बाद भारत में ताज लेकर घर आईं। लारा दत्ता साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थीं, उससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स के ताज को भारत लाया था।
मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें कई गुलदस्ते मिलें और लोग उनके साथ एक सेल्फी लेने को बेताब दिखे। संधू ने कैमरे के लिए पोज दिया और फिर तिरंगा लहराते हुए अपनी कार में बैठकर चली गईं।
हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी बेहतरीन काम करना चाहती हैं।
हरनाज संधू ने 80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए 21 साल बाद इतिहास रच दिया है। पूरी दुनिया में हरनाज संधू की इस ऐतिहासिक जीत की चर्चा हो रही है। मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने के बाद से ही हरनाज संधू का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
उसकी मां के मुताबिक, एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली हरनाज ने अपनी काबिलियत साबित की है।
उन्होंने कहा, "वह बहुत आश्वस्त है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने पर केंद्रित है। हमने उसके जुनून का समर्थन किया है।"
उनकी जीत से उत्साहित, हरनाज के भाई हरनूर ने कहा, "हरनाज ज्यादातर समय शांत और केंद्रित रहती है। उसे अपने स्कूल के दिनों से ही विश्वास था कि एक दिन वह यह खिताब हासिल करेगी और उसने इसे हासिल कर लिया।"
पंजाबी फिल्म अभिनेत्री हरनाज वर्तमान में लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं।उन्होंने आने वाली 'यारा दिया पू बरन' और 'बाई जी कुट्टंगे' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
प्रतियोगिता जीतने के बाद, उनका परिवार प्रार्थना करने के लिए पास के एक गुरुद्वारे में गया।
कम उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाली हरनाज इससे पहले मिस चंडीगढ़ और मिस पंजाब का खिताब जीत चुकी हैं।संधू के पिता के 17 भाई हैं और हरनाज इतने बड़े परिवार में एकमात्र महिला संतान हैं। हरनाज के शौक गायन, खाना बनाना, थिएटर और घुड़सवारी करना है।