आप अक्सर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सबसे अमीर एक्टर-एक्ट्रेसेस के बारे में पढ़ते रहते होंगे। पिछले दिनों ही हुरुन इंडिया ने देश के सबसे रईस शख्सियतों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें शाहरुख खान और जूही चावला जैसे स्टार्स के नाम भी थे। इस रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ है और इसी के साथ वह भारत के सबसे रईस एक्टर भी कहलाए। लेकिन, क्या आप दुनिया के सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो चलिए आपको इस चाइल्ड एक्टर के बारे में बताते हैं, जिनकी नेटवर्थ के आगे आपको बड़े-बड़े रईस भी फकीर लगेंगे। इनकी नेटवर्थ के आगे बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर की संपत्ति कुछ नहीं लगेगी।
कौन है दुनिया का सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर?
हम जिस चाइल्ड एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम इयान आर्मिटेज है। इयाम एक अमेरिकन चाइल्ड एक्टर हैं, जिन्होंने 9 साल की उम्र में ही अपना शो बना दिया था और 13 की उम्र में करोड़ों की संपत्ति बना ली। अब इयाम 16 साल के हो गए हैं और उनकी नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा है। इसी के साथ वह दुनिया के सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर भी बन जाते हैं।
इयान की नेटवर्थ के आस-पास भी नहीं है कोई चाइल्ड एक्टर
सेलिब्रिटी नेट वर्थ डॉट कॉम के अनुसार, इयान आर्मिटेज की कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर है, जिसके साथ वह आज के समय के वर्ल्ड रिचेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। 16 साल की उम्र में इयान ने अपनी नेटवर्थ से 'मॉडर्न फैमिली' फेम ऑब्रे एंडरसन-एमन्स और कनाडाई अभिनेता जैकब ट्रेमब्ले को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी नेटवर्थ 2 मिलियन डॉलर है। इयान को बिग लिटिल लाइज, स्कूब, यंग शेल्डन जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है।
इन फिल्मों और शोज में नजर आ चुके हैं इयान
इयान आर्मिटेज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 2008 में जॉर्जिया में हुआ था। उन्हें 'इयान आर्मिटेज लव्स थिएटर' नाम के अपने यूट्यूब वीडियो सीरीज के जरिए प्रसिद्धि मिली थी। वायरल सीरीज़ के चलते इयान को टेलेंट एजेंटों से कई कॉलें आईं। उन्होंने 2017 में अपने अभिनय की शुरुआत की और बैक टू बैक तीन फिल्मों - द ग्लास कैसल, अवर सोल्स एट नाइट, और आई एम नॉट हियर में नजर आए। इसके अलावा वह टीवी शो 'लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट' और 'बिग लिटिल लाइज' में भी दिखाई दिए।