Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मलयालम फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मलयालम फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस मीणा गणेश का गुरुवार को निधन हो गया। मीणा गणेश के निधन पर साउथ सितारों ने शोक जताया है। मीणा गणेश कई फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 19, 2024 18:11 IST, Updated : Dec 19, 2024 18:11 IST
Meena Ganesh
Image Source : INSTAGRAM मीणा गणेश

अनुभवी मलयालम फिल्म-सह-धारावाहिक अभिनेत्री मीना गणेश का बृहस्पतिवार को पलक्कड़ जिले के शोरनूर स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, जहां पिछले पांच दिनों से उनका इलाज चल रहा था। केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ (एफईएफकेए) ने यह जानकारी दी है। वह 81 वर्ष की थीं। एफईएफकेए के महासचिव बी उन्नीकृष्णन ने एक बयान में कहा कि मीना गणेश ने अभिनय के अपने लंबे करियर में 200 से अधिक फिल्मों, 25 धारावाहिकों और कई नाटकों में अभिनय किया।

उन्होंने बताया कि स्ट्रोक के बाद उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। एफईएफकेए डायरेक्टर्स यूनियन ने सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने 1976 में पी ए बैकर की फिल्म 'मणिमुझक्कम' से अपने करियर की शुरुआत की और 'नंदनम', 'मीशामाधवन' और 'करुमादिकुट्टन' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। 

मीना गणेश की शीर्ष 5 फिल्में

एविडम स्वर्गमनु - 2009 में रिलीज हुई यह पारिवारिक ड्रामा थ्रिलर फिल्म रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित थी। फिल्म में मीना गणेश ने एक चाय की दुकान की मालकिन की भूमिका निभाई थी।

रिपोर्टर- इस फिल्म में भी दिवंगत अभिनेत्री ने एक चाय की दुकान चलाने वाली की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।

इथिनुमप्पुरम - मीना गणेश ने 2015 की इस रिलीज़ में थंका की भूमिका निभाई।

मरियम मुक्कू - फहद फासिल और सना अल्थफ अभिनीत इस फिल्म में मीना गणेश ने मरियम्मा का किरदार निभाया था।

ऑरेंज - इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ने सरिता की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी। सरिता की भूमिका लीना मोहन कुमार ने निभाई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail